India vs New Zealand 1st test Day 2: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मुकाबला रोचक हो गया है। पहला दिन जहां भारत के पक्ष में जाता दिख रहा था वहीं दूसरे दिन मेहमान टीम को पहले गेंदबाजों ने वापसी करवाई। उसके बाद सलामी बल्लेबाजों ने बिना किसी नुकसान के 129 रन जोड़ दिए।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दोनों कीवी ओपनर्स अपने-अपने अर्धशतक लगा चुके चुके थे। विल यंग 75 और टॉम लाथम 50 रनों पर नाबाद थे। कोई भी भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रहा। इससे पहले भारतीय टीम दूसरे सत्र में 345 रनों पर सिमट गई थी।
आपको बता दें कि दूसरे दिन पहले सत्र में टिम साउदी ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। साउदी ने इस सत्र में चार विकेट लेते हुए तीसरी बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके।
भारत की तरफ से शतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 105 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 52 और रवींद्र जडेजा ने 50 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं काइल जैमीसन को 3 और अजाज पटेल को दो विकेट मिले।
इससे पहले रिद्दिमान साहा (1), अक्षर पटेल (3), श्रेयस अय्यर (105) और रवींद्र जडेजा (50) को साउदी ने आज पवेलियन का रास्ता दिखाया था। लंच के बाद अजाज पटेल ने पहले रविचंद्रन अश्विन को 38 और फिर इशांत शर्मा को 0 पर पगबाधा करके भारतीय पारी को समेटा।
New Zealand in India, 2 Test Series, 2021
India
345(111.1)& 234/7dec
New Zealand
296(142.3)& 165/9(98.0)
Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
India drew with New Zealand
भारतीय टीम का दूसरे दिन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पहले बल्लेबाजों और फिर गेंदबाजों ने साधारण प्रदर्शन किया। भारतीय पारी आज 345 पर सिमट गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 129 रन बना लिए हैं। कीवी ओपनर टॉम लैथम 50 और उनके साथी विल यंग 75 रनों पर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड अब भारत के स्कोर से 216 रन पीछे है और उसके सभी 10 विकेट शेष हैं।
मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा दी है। पहले विल यंग और अब टॉल लैथम ने भी अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 55 ओवर तक बिना विकेट के 128 रन बना लिए। भारतीय पारी इससे पहले 345 रनों पर सिमट गई थी
न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम और विल यंग ने पारी की शानदार शुरुआत की है। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बिना किसी विकेट के टीम के लिए 101 रन 39 ओवर में जोड़ लिए हैं। विल यंग 63 और टॉम लैथम 34 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों को अभी भी पहले विकेट की तलाश है। इससे पहले भारतीय पारी 345 रनों पर सिमट गई थी।
न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम और विल यंग ने पारी की शानदार शुरुआत की है। दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए अभी तक कोई विकेट नहीं गंवाया है। विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। भारतीय गेंदबाजों को अभी भी पहले विकेट की तलाश है। इससे पहले भारतीय टीम 345 पर सिमट गई थी।
न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम और विल यंग ने पारी की शुरुआत की है। दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए पहले 10 ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया है। हालांकि रन भी सिर्फ 18 बने हैं लेकिन टेस्ट मैच में उसके मायने कम हैं। भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है। इससे पहले भारतीय पारी 345 रनों पर सिमट गई थी।
भारतीय पारी कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन दूसरे सत्र की शुरुआत में ही सिमट गई है। भारत ने 345 रन बनाए और शतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 105 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 52 और रवींद्र जडेजा ने 50 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं काइल जैमीसन को 3 और अजाज पटेल को दो विकेट मिले।
दूसरे दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में ही बिना कोई रन बने भारत ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है। सेट बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन को अजाज पटेल ने 38 रन पर क्लीन बोल्ड किया। इसी के साथ भारत की पारी अब आखिरी मुकाम पर लगभग पहुंच गई है। इससे पहले टिम साउदी ने 5 और काइल जैमीसन ने 3 विकेट अपने नाम किए।
टिम साउदी ने कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र में भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। साउदी ने इस सत्र में चार विकेट लेते हुए तीसरी बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में पांच विकेट झटके। भारत ने इस सत्र में 81 रन बनाए और रविचंद्रन अश्विन 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं उमेश यादव जिन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और रन 4 बनाए। 9वें विकेट के लिए अब तक 26 रन जुड़ चुके हैं।
टिम साउदी ने अपना पांचवा विकेट लेते हुए भारतीय टीम को 8वां झटका दिया है। साउदी ने आज दूसरे दिन में ही अब तक 4 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। पहले दिन उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को वापस पेवलियन भेजा था। अक्षर पटेल महज 3 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इससे पहले डेब्यू मैन श्रेयस अय्यर को उन्होंने 105 रन पर आउट किया था।
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। उसमें से दो सेट बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर रहे। डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर को आउट कर टिम साउदी ने भारत को 7वां झटका दिया। ये इस पारी में उनका चौथा विकेट है। अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली। जडेजा 50 रन पर पवेलियन लौट गए थे।
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 45 मिनट के अंदर अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्दिमान साहा महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें आउट कर टिम साउदी ने अपना तीसरा विकेट लिया। इससे पहले काइल जैमीसन ने पहले दिन तीन विकेट अपने नाम किए थे।
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में पहला टेस्ट शतक जड़ा। डेब्यू मैच में वे ऐसा करने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले 2018 में आखिरी बार पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया था। अय़्यर ने जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 121 रन जोड़े थे।
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन के तीसरे ओवर में ही भारत ने अपना पांचवा और दिन का पहला विकेट गंवा दिया। सेट बल्लेबाज रवींद्र जडेजा को टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया। जडेजा ने 112 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। जडेजा और श्रेयस अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। साउदी की इस पारी में ये दूसरी सफलता है।
श्रेयस अय्यर कानपुर टेस्ट के पहले दिन 75 रनों पर नाबाद थे। दूसरे दिन काइल जैमीसन के पहले ओवर में उन्होंने दो चौके लगाए और दूसरे दिन अपनी पारी का आगाज किया। श्रेयस अय्यर का ये डेब्यू टेस्ट मैच है। पहले दिन भारत ने खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 258 रन बनाए थे।
टेस्ट मैच में अक्सर लंच से पहले का सत्र काफी मुश्किल होता है बल्लेबाजों के नजरिए से। ऐसे में सेट बल्लेबाज अय्यर और जडेजा की नजर इस बात पर होगी कि लंच तक कोई विकेट ना गंवाएं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रेयस अय्यर 75 और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद थे।