India vs New Zealand 1st test Day 4: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। श्रेयस अय्यर के 65 और रिद्दिमान साहा के नाबाद 61 रनों की बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 234 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया था। 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने तीसरे ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया है।
रविचंद्रन अश्विन ने विल यंग को 2 रन पर पगबाधा कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले भारत ने 234 रनों पर अपनी पारी को घोषित कर दिया था। भारतीय सरजमीं पर इससे पहले कभी भी 276 से ज्यादा का लक्ष्य विदेशी टीम ने चेज नहीं किया है। साथ ही दो ही बार सिर्फ 200 से ऊपर का लक्ष्य चेज हुआ है।
अय्यर और साहा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 32 और अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रनों का अहम योगदान दिया। आज का दिन भारत ने 14 रन पर एक विकेट से आगे शुरू किया था। आज पहले सत्र में 51 रनों पर भारत ने 5 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पहले अश्विन और फिर रिद्दिमान साहा के साथ पारी को संभाला। उन्होंने 65 रनों की पारी खेली और अश्विन ने भी महत्वपूर्ण 32 रन बनाए। 8वें विकेट के लिए साहा और अक्षर पटेल ने नाबाद 67 रनों की साझेदारी की।
टिम साउदी और काइल जैमिसन को 3-3 सफलताएं मिली और एजाज पटेल ने कप्तान रहाणे को वापस पवेलियन भेजा था। तीसरे दिन तक खेल बराबरी पर रहा था। तीसरे दिन पहले न्यूजीलैंड की पारी 296 पर सिमटी और भारत को 49 रनों की बढ़त मिली थी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 345 रन बनाए थे और डेब्यू मैन श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा गिल (52) और रवींद्र जडेजा (50) ने भी अर्धशतक जड़े थे। टिम साउदी ने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे।
New Zealand in India, 2 Test Series, 2021
India
345(111.1)& 234/7dec
New Zealand
296(142.3)& 165/9(98.0)
Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
India drew with New Zealand
284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने तीसरे ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया। रविचंद्रन अश्विन ने विल यंग को 2 रन पर पगबाधा कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले भारत ने 234 रनों पर अपनी पारी को घोषित कर दिया था। भारतीय सरजमीं पर इससे पहले कभी भी 276 से ज्यादा का लक्ष्य विदेशी टीम ने चेज नहीं किया है। साथ ही दो ही बार सिर्फ 200 से ऊपर का लक्ष्य चेज हुआ है।
284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने विल यंग को 2 रन पर पगबाधा कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले भारत ने 234 रनों पर अपनी पारी को घोषित कर दिया था।
श्रेयस अय्यर के 65 और रिद्दिमान साहा के नाबाद 61 रनों की बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 234 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया। भारत के पास कुल बढ़त थी 283 रनों की और मेहमान टीम को मिला जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य। अय्यर और साहा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 32 और अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रनों का अहम योगदान दिया।
श्रेयस अय्यर के बार रिद्दिमान साहा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी को ना ही सिर्फ संभाला बल्कि अपना अर्धशतक भी पूरा किया। ये उनका छठा टेस्ट अर्धशतक है। इस पारी में अभी तक भारत की लीड 260 रनों से ज्यादा की हो गई है। साहा ने पहले अय्यर का साथ दिया और 7वें विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इसके बाद 8वें विकेट के लिए अक्षर के साथ अभी तक 50 रन जोड़ लिए हैं।
श्रेयस अय्यर 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टिम साउदी ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए भारता को 7वां झटका दिया। अय्यर ने 51 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी को अश्विन के साथ 52 रन और साहा के साथ 64 रन जोड़कर भारत का स्कोर 167 तक पहुंचाया। भारत के पास कुल बढ़त अब 216 रनों की हो गई है।
51 रन पर टीम के पांच विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी को श्रेयस अय्यर ने बखूबी संभाला है। पहली पारी में उन्होंने 105 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 109 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे करके भारत का स्कोर 150 पार पहुंचाया। इसी के साथ भारत की लीड 200 तक भी पहुंच चुकी है। उनका साथ पहले अश्विन ने निभाया और अब साहा क्रीज पर डटे हैं।
103 रन पर सेट रविचंद्रन अश्विन का विकेट गिरने के बाद रिद्दिमान साहा ने भारतीय पारी को कुछ हद तक संभाल लिया है। उन्होंने अभी तक श्रेयस अय्यर का बखूबी साथ निभाया है। भारत का स्कोर 130 के पार पहुंच चुका है और लीड 180 से ज्यादा की हो गई है। अश्विन ने इससे पहले उपयोगी 32 रनों की पारी खेली थी और 51 रनों पर 5 विकेट के बाद भारतीय पारी को संभाला था।
श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की साझेदारी को काइल जैमिसन ने तोड़ दिया है। अश्विन 32 रन बनाकर बोल्ड हो गए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। जैमिसन को ये तीसरी सफलता मिली। पहली पारी में भी उन्होंने तीन विकेट झटके थे। भारत ने 103 रनों पर ये विकेट गंवाया और कुल बढ़त भारत की 152 रनों की हो गई है। श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।
चौथे दिन 51 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद भारतीय पारी को श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने संभाल लिया है। दोनों ने छठे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन जोड़ दिए हैं। साथ ही भारत की लीड भी 150 के पार पहुंच गई है। एक समय भारतीय पारी संकट में नजर आ रही थी। टीम साउदी ने एक ओवर में दो विकेट लेकर भी भारत की आधी टीम को सुबह पवेलियन भेज दिया था।
चौथे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो गया है। आज का दिन भारत ने 14 रन पर एक विकेट से आगे शुरू किया था। 51 रनों पर भारत ने 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और डेब्यू मैन श्रेयस अय्यर ने कीवी गेंदबाजों पर काउंटर अटैक करते हुए 33 रन जोड़ दिए हैं। लंच तक भारत की लीड 133 रनों की हो गई है। टिम साउदी और काइल जैमिसन को 2-2 सफलताएं मिली और एजाज पटेल ने कप्तान रहाणे को वापस पवेलियन भेजा।
चौथे दिन भारतीय पारी मुश्किल में पड़ गई है। भारत ने महज 51 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। टिम साउदी ने एक ही ओवर में पहले मयंक अग्रवाल को 17 पर और फिर उसके बाद रवींद्र जडेजा को दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत को पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त मिली थी और अब भारत की कुल बढ़त है 100 रन की।
कानपुर टेस्ट में आज चौथे दिन के पहले घंटे में ही भारत ने पहले उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा और फिर कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। रहाणे महज 4 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे। इससे पहले तीसरे दिन शुभमन गिल 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए थे। भारत ने 41 रन पर तीसरा विकेट गंवाया। कुल बढ़त अभी भारत के पास 90 रन की है।
कानपुर टेस्ट में आज चौथे दिन के पहले घंटे में ही भारत ने चेतेश्वर पुजारा के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। पुजारा को 22 रनों पर काइल जैमिसन ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। भारत का स्कोर 31 रन पर दो विकेट है। कुल बढ़त भारत के पास अभी 80 रनों की है। मयंक अग्रवाल 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और रहाणे अब मैदान पर आए हैं।
कानपुर टेस्ट में आज चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दिन की शुरुआत की न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमिसन ने। उनकी दूसरी गेंद पर ही पुजारा ने चौका लगाकर भारत के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। भारत का स्कोर अभी तक है एक विकेट के नुकसान पर 23 रन। पुजारा 14 रन और मयंक 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
कानपुर टेस्ट का आज चौथा दिन है। जिस तरह तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की है उस तरह चौथे दिन कीवी गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां खड़ी करेंगे। भारत को कम से कम 250 से 300 तक का टार्गेट सेट करना होगा। वहीं मेहमान टीम भारत को इसस पहले रोकना चाहेगी।
तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी को 296 पर समेटने के बाद भारतीय पारी को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया। तीसरे दिन का खेल खत्म तक भारत का स्कोर रहा एक विकेट के नुकसान पर 14 रन। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 4 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले शुभमन गिल को 1 रन पर काइल जैमिसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया था। पहली पारी में 49 रन की बढ़त मिलने के बाद अब भारत की लीड कुल 64 रन की हो गई है।