India vs New Zealand 2nd Test Day 2: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और भारतीय टीम बहुत ही मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के 69 रन बना लिए हैं और भारत की लीड 332 रन की हो गई है।
इससे पहले आज भारत की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में पूरी कीवी टीम भी महज 62 रनों पर ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने चार, मोहम्मद सिराज ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए। जयंत यादव को भी एक सफलता मिली। भारत को पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त मिली थी।
भारत ने मेहमान टीम को फॉलोऑन नहीं खिलाया है। दूसरी पारी में चोटिल शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत नहीं की है और मयंक अग्रवाल के साथ चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग करने उतरे हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी विकेट के 69 रन बनाए हैं। पुजारा (29) और मयंक (38) रन बनाकर नाबाद हैं।
इससे पहले कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने इतिहास रचते हुए भारत के सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रनों की पारी खेली थी।
आपको बता दें कि पहले दिन का खेल बारिश के कारण शुरुआत में बाधित रहा लेकिन इसके बाद मौसम की मेहरबानी से 70 ओवर का खेल संभव हुआ था। भारत ने स्टम्प्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए थे। पहले दिन के खेल के अंत तक मयंक अग्रवाल 120 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 25 टेस्ट खेले हैं। इसमें से उसने 11 में जीत हासिल की है, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है। खास बात यह है कि टीम इंडिया इस मैदान पर पिछले 9 साल से अजेय है।
भारत को इस मैदान पर आखिरी हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ (10 विकेट) ही मिली थी। न्यूजीलैंड ने वानखेड़े में अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले हैं। इनमें से उसने एक टेस्ट मैच जीता (1988 में 136 रन से) है, जबकि एक में उसे हार झेलनी पड़ी है।
इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1/HD पर अंग्रेजी में और स्टार स्पोर्ट्स 3/HD पर हिंदी में देख सकते हैं। साथ ही हॉटस्टार पर आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहे सकते हैं।
New Zealand in India, 2 Test Series, 2021
India
325(109.5)& 276/7dec
New Zealand
62(28.1)& 167(56.3)
Match Ended ( Day 4 – 2nd Test )
India beat New Zealand by 372 runs
न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे। भारत को 263 रनों की बढ़त मिल गई थी। वहीं दूसरी पारी में ओपनिंग करने उतरे चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल ने अभी तक 59 रन जोड़ लिए हैं। भारत की लीड इस तरह 300 के पार पहुंच गई है। शुभमन गिल को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी।
न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे। भारत को 263 रनों की बढ़त मिल गई थी। वहीं विराट कोहली ने मेहमानों को फॉलोऑन नहीं खिलाया और दूसरी पारी की शुरुआत के लिए मयंक अग्रवाल के साथ चेतेश्वर पुजारा को भेजा। फील्डिंग के दौरान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे।
न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रनों पर सिमट गई है। रविचंद्रन अश्विन ने चार, मोहम्मद सिराज ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए। जयंत यादव को भी एक सफलता मिली। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे। इस आधार पर टीम इंडिया को 263 रनों की लीड मिली है। अब देखना होगा कि भारत फॉलोऑन खिलाएगा या खुद खेलेगा।
न्यूजीलैंड ने 62 रनों पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया है। शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने टॉप ऑर्डर के तीन विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ी। उसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 4 कीवी खिलाड़ियों को आउट कर उन्हें बैकफुट पर ला दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे।
भारत के 325 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम बेहद मुश्किल स्थिति में पहुंच गई है। चायकाल के बाद न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल भी पवेलियन लौट गए हैं। इसके तुरंत बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए टिम साउदी को भी बिना खाता खोले आउट किया। इस तरह न्यूजीलैंड ने 53 रन पर 8 विकेट गंवा दिए हैं।
भारत के 325 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम बेहद मुश्किल स्थिति में पहुंच गई है। मेहमान टीम ने दूसरे दिन दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक 38 रनों पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटक कर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी थी। इसके बाद अक्षर, अश्विन और जयंत ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए।
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे पहले तीन कीवी खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद अक्षर पटेल ने डैरिल मिशेल को 8 रन पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इस तरह महमान टीम ने 27 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय पारी 325 रनों पर समाप्त हुई थी।
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। मोहम्मद सिराज ने पारी के चौथे ओवर में ही दोनों कीवी ओपनर्स को वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने पहले विल यंग (4) और फिर कप्तान टॉम लैथम (10) को आउट कर भारत को दो सफलताएं दिला दीं। इससे पहले भारत की पूरी टीम 325 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने इतिहास रचते हुए भारत के सभी खिलाड़ियों को आउट कर 10 विकेट अपने नाम किए हैं। वे दुनिया के ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। इससे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर, भारत के अनिल कुंबले ये कारनामा कर चुके हैं। इसी के साथ पूरी भारतीय टीम 325 रनों पर ऑलआउट हो गई।
अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और 52 रन बनाकर एजाज पटेल का 8वां शिकार बने। इसी के साथ भारत को 316 रनों पर आठवां झटका भी लगा। इसी के साथ एजाज पटेल भारत में न्यूजीलैंड के गेंदबाज द्वारा एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले टिम साउदी ने 2012 में 64 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है। दिन की शुरुआत में दो जल्दी विकेट गिरने के बाद उन्होंने मयंक का बखूबी साथ निभाया और भारतीय पारी को संभाला। उन्होंने मयंक के साथ 7वें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इसी के साथ भारत का स्कोर भी 300 के पार पहुंच चुका है।
दूसरे दिन के दूसरे सत्र में मयंक अग्रवाल की शानदार 150 रनों की पारी का अंत हो गया है। एजाज पटेल ने 7वां विकेट हासिल कर भारत को भी 7वां झटका दिया। भारत को 291 रनों पर ये झटका लगा। मयंक ने अक्षर पटेल के साथ 7वें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इससे पहले आज सुबह साहा (27) और अश्विन बिना खाता खोले एजाज का शिकार बने थे।
दूसरे दिन के दूसरे ओवर में ही दो विकेट लगातार गंवाने के बाद अक्षर पटेल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला है। लंच तक भारत ने 6 विकेट पर 285 रन बना लिए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अब तक 7वें विकेट के लिए 61 रन जोड़ लिए हैं। इस सत्र में भारत ने 64 रन बनाते हुए दो विकेट गंवाए। एजाज पटेल ने सभी 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
दूसरे दिन के दूसरे ओवर में ही दो विकेट लगातार गंवाने के बाद अक्षर पटेल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला है। 224 रनों पर 6 विकेट गंवाने के बाद अक्षर और मयंक ने 94 ओवर तक 7वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। इससे पहले एजाज पटेल ने भारत के सभी 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
एजाज पटेल ने दिन के दूसरे ओवर में ही पहले रिद्दिमान साह और फिर पहली गेंद पर ही रविचंद्रन अश्विन को आउट कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद अक्षर पटेल ने मयंक अग्रवाल का अभी तक बखूबी साथ निभाया है। भारत का स्कोर 250 पार पहुंच गया है। न्यूजीलैंड ने नई गेंद ले ली है जिसका अक्षर पटेल ने चौके के साथ स्वागत किया।
एजाज पटेल ने दिन के दूसरे ओवर में ही पहले रिद्दिमान साह और फिर पहली गेंद पर ही रविचंद्रन अश्विन को आउट कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। साहा ने 27 रनों की पारी खेली और मयंक अग्रवाल के साथ 5वें विकेट के लिए 64 रन जोड़े। भारत की शुरुआत आज के दिन की खराब रही है और 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। मयंक अग्रवाल और रिद्दिमान साहा क्रीज पर डटे हैं। पहले दिन भारत ने 70 ओवर में 4 विकेट 221 रन बनाकर दिन का अंत किया था। दिन का पहला ओवर टिम साउदी ने मेडन फेंका है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है। पहले दिन बारिश के कारण खराब हुए थे 20 ओवर। वहीं दूसरे दिन बारिश की संभावनाएं काफी कम हैं और फिलहाल मैदान पर धूप खिली हुई है। दूसरे दिन पिच रिपोर्ट के मुताबिक बाउंस और टर्न दोनों बढ़ेगा। स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
इस टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने खलल डाला। पहले दिन पहले सत्र का पूरा खेल धुल गया था। 11.30 बजे टॉस हुआ था। इसके बाद खेल को निर्धारित समय से आगे बढ़ाया गया और दिन में 70 ओवर पूरे करवाए गए। देखना होगा आज मौसम का कैसा मिजाज रहता है। लेकिन मैच के पहले से ही पूरे मैच के दौरान बारिश के खलल की संभवनाएं जता दी गई थीं।
पहले दिन भारतीय पारी को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने एक छोर से संभाले रखा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा टेस्ट शतक भी जड़ा। कल के दिन का खेल खत्म होने तक मयंक 120 और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्दिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद थे।