भारतीय टीम को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इस शर्मनाक हार ने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। नवंबर का महीना एक बार फिर टीम इंडिया के फैंस के लिए दिल तोड़ने वाला साबित हुआ।

वनडे वर्ल्ड कप में भी मिली हार

नवंबर के महीने में भारतीय टीम को पिछले साल भी बड़ी हार मिली थी जिससे भारतीय फैंस का दिल टूटा था। टीम इंडिया ने 19 नवंबर को अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला था। इस मैच में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। भारत लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा था और जीत का बड़ा दावेदार था। हालांकि उसका वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसी के घर पर हराकर वर्ल्ड कप जीता और करोड़ों फैंस का दिल टूट गया।

V

नवंबर में फिर टूटा फैंस का दिल

एक साल बाद फिर वही महीन आया। वही टीम इंडिया थी। हालांकि इस बार सामने ऑस्ट्रेलिया नहीं न्यूजीलैंड था। फॉर्मेट वनडे नहीं जर्सी था। जर्सी नीली से सफेद हो गई लेकिन भारतीय फैंस के हाथ फिर निराशा ही आई। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत सीरीज के पहले दो मैच हार चुका था। बेंगलुरु और पुणे में खेले गए दोनों टेस्ट मैच जीत न्यूजीलैंड ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी।  टीम पर स्वीप की तलवार लटक रही थी। एक नवंबर से मैच शुरू हुआ और महज तीन दिन के अंदर न्यूजीलैंड ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में भी नुकसान हुआ है। अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। इस मैच से पहले भारत का %पॉइंट्स 62.82 था, जो अब 58.33 हो गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर आ गया है। अगर भारत को अब लगातार तीसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करनी होगी। यह फिर एक मैच ड्रॉ कराना है।