वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन जारी है और यह टीम अपने पहले 4 लीग मैच जीत चुकी है। भारत को पांचवां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है जो अब तक टीम इंडिया की तरह से अपराजेय रही है। कीवी टीम ने भी अपने पहले मैच मैच जीते हैं और उनकी भी कोशिश होगी कि भारत की तरह से वह भी अपने जीत के लय को बनाए रखे। धर्मशाला में रविवार को होने वाला यह मैच बेहद रोमांचक होगा, लेकिन टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या का चोटिल होना बड़ी समस्या बन गया है और भारतीय टीम इससे किस तरह से निपटती है यह देखना दिलचस्प होगा।
भारत को है 20 साल से जीत का इंतजार
वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो भारतीय टीम को पिछले 20 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं मिली है। भारत ने इस टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच 2003 में जीता था और इस टीम को 7 विकेट से हराया था। 2003 वनडे वर्ल्ड कप के बाद दोनों देशों को बीच दो मुकाबले खेले गए थे जिसमें एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था और एक मैच में भारत को कीवी टीम ने 18 रन से हराया था और यह मैच 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था।
न्यूजीलैंड का पलड़ा भारत पर वनडे वर्ल्ड कप में भारी
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 9 मैच खेले गए हैं। इनमें से कीवी टीम को 5 बार जीत मिली है जबकि टीम इंडिया ने इस टीम को 3 बार हराने में सफलता हासिल की है और एक मैच बिना किसी नतीजे से खत्म हो गया था। भारत ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में अब तक 1987 में 16 रन से हराया था उसके बाद इसी वर्ल्ड कप में भारत ने कीवी टीम को फिर से 9 विकेट से हराया था और इसके बाद भारत को इस टीम के खिलाफ 2003 में जीत मिली थी।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे में हुए मुकाबलों के नतीजे
1975- न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया
1979- न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
1987- भारत ने कीवी टीम को 16 रन से हराया (14 अक्टूबर), भारत ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया (31 अक्टूबर)
1992- न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया
1999- न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया
2003- भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
2019- भारत-न्यूजीलैंड मैच बेनतिजा समाप्त (जून 13), न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया (पहला सेमीफाइनल, 10 जुलाई)