India vs New Zealand (IND vs NZ) T20, ODI, Test Series 2020 Squad, Schedule, Time Table, Players List: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर अब न्यूजीलैंड पर भी अपनी बादशाहत साबित करने की है। इस दौरे में टीम इंडिया को 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके अतिरिक्त उसे न्यूजीलैंड इलेवन के साथ एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलना है। भारतीय क्रिकेट टीम का यह टूर 4 मार्च तक चलना है। उसके 41 दिन लंबे दौरे की शुरुआत 24 जनवरी 2020 को ऑकलैंड में होने वाले टी20 मैच से होगी।

टीम इंडिया ने ऑकलैंड में अपना आखिरी मुकाबला 8 फरवरी 2019 को खेला था। उस टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में विराट कोहली की अगुआई में न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया की नजर ऑकलैंड में लगातार दूसरा मैच जीतने पर होगी। वैसे ओवरऑल बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारतीय टीम सिर्फ 3 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि 8 मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है।

टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:

तारीखमैचमैदानसमय (भारतीय समयानुसार)
24 जनवरीपहला टी20ऑकलैंड, ईडन पार्क12:20 PM
26 जनवरीदूसरा टी20ऑकलैंड, ईडन पार्क12:20 PM
29 जनवरीतीसरा टी20हैमिल्टन, सेडन पार्क12:30 PM
31 जनवरीचौथा टी20वेलिंग्टन, वेस्टपैक स्टेडियम12:30 PM
02 फरवरीपांचवां टी20माउंट मॉन्गनुई, बे ओवल12:30 PM
05 फरवरीपहला वनडेहैमिल्टन, सेडन पार्क7:30 AM
08 फरवरीदूसरा वनडेऑकलैंड, ईडन पार्क7:30 AM
11 फरवरीतीसरा वनडेमाउंट मॉन्गनुई, बे ओवल7:30 AM
14 से 16 फरवरी3 दिनी अभ्यास मैचहैमिल्टन, सेडन पार्क3:30 AM
21 से 25 फरवरीपहला टेस्ट मैचवेलिंग्टन, बेसिन रिजर्व4:00 AM
29 फरवरी से 04 मार्चदूसरा टेस्ट मैचक्राइस्टचर्च, हेगले ओवल4:00 AM

 

Live Blog

16:29 (IST)23 Jan 2020
ऑकलैंड में रोहित

रोहित शर्मा ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक सिर्फ एक टी20 खेला है। 8 फरवरी 2019 को खेले गए उस मैच में रोहित ने 50 रन बनाए थे। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मैच में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। 

14:34 (IST)23 Jan 2020
यह है कारण

ऋषभ पंत न्यूजीलैंड दौरे पर गई टी20 टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, उनके पहले मैच में खेलने की संभावना नहीं है। विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल विकेटकीपिंग के लिए फिट हैं। ऐसे में वे शायद ही पंत को बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाएं।

11:43 (IST)23 Jan 2020
80 है हाइएस्ट

रोहित टी20 इंटरनेशनल में कीवियों  के खिलाफ रन बनाने वाले भारतीयों में भले ही दूसरे नंबर पर हों, लेकिन वे अब तक न्यूजीलैंड की धरती पर टी20 में शतक नहीं लगा पाए हैं। उनका हाइएस्ट 80 रन है। इस बार वे इस आंकड़े को 100 के पार कराने चाहेंगे।

11:15 (IST)23 Jan 2020
रोहित दूसरे नंबर पर

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें वे 24.75 के औसत से 198 रन बना चुके हैं। चौथे नंबर पर शिखर धवन हैं। उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ 152 रन हैं। हालांकि, दुर्भाग्यवश से वे इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।

10:52 (IST)23 Jan 2020
यह है रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय हैं। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 223 रन बनाए हैं। विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 5 मैचों में 197 रन बना चुके हैं। यदि वे इस मैच में 27 रन बना लेते हैं तो कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे।

10:05 (IST)23 Jan 2020
How's the josh?
09:40 (IST)23 Jan 2020
'विराट सेना' तैयार
17:31 (IST)22 Jan 2020
21 टेस्ट जीते

इसी तरह भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 टेस्ट अपने नाम किए हैं। वहीं, 10 में उसे हार मिली है। 26 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे हैं।

16:51 (IST)22 Jan 2020
50+ जीत

वनडे और टेस्ट में न्यूजीलैंड के मुकाबले टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतर है। दोनों के बीच अब तक 107 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से उसने 55 में जीत हासिल की, जबकि 46 में हार का सामना करना पड़ा है।