न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान शनिवार यानी 3 जनवरी को किया और श्रेयस अय्यर की इस टीम में वापसी की। श्रेयस की वापसी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये भी साफ कर दिया था कि मुंबई के इस बल्लेबाज का इस वनडे सीरीज में खेलना फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर करेगा।

श्रेयस अय्यर 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगने के बाद भारत के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं। अब मिली जानकारी के मुताबिक श्रेयस अय्यर अपनी फिटनेस साबित करने के लिए मंगलवार यानी 6 जनवरी को जयपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलने वाले हैं और अगर उन्हें क्लीयरेंस मिल जाता है तो उन्हें 11 जनवरी को पहले वनडे से पहले इंडिया टीम में शामिल होने के लिए वडोदरा भेजा जाएगा।

अभिषेक, तिलक, संजू, सूर्यकुमार नहीं, कौन होगा T20 वर्ल्ड कप में भारत का सबसे बड़ा मैच विनर; डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी

श्रेयस के फिट नहीं होने पर ऋतुराज को मिल सकता है मौका

वहीं दूसरी तरफ अगर उनकी फिटनेस को लेकर किसी भी तरह की शंका रहती है तो वो भारतीय टीम में शामिल होने से पहले 8 जनवरी को जयपुर में पंजाब के खिलाफ एक और मैच खेलेंगे। क्रिकबज के मुताबिक अगर श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए फिटनेस क्लीयरेंस नहीं ले पाते हैं तो उस स्थिति में सेलेक्टर्स ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया कि अगर अय्यर को क्लीयरेंस नहीं मिलता है, जिसकी संभावना बहुत कम है, तो सेलेक्टर्स ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल करेंगे, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है।

ऋतुराज गायकवाड़ जो टॉप ऑर्डर बैट्समैन हैं उन्होंने नवंबर-दिसंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे में भारत के लिए नंबर 4 पर बैटिंग की थी और 8 रन व 105 रन बनाए थे, लेकिन अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में सेंचुरी बनाने के बावजूद 28 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को भारत की वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऋतुराज गायकवाड़ इस वक्त महाराष्ट्र के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। जयपुर में खेले गए अपने पिछले दो एलीट ग्रुप सी मैचों में उन्होंने उत्तराखंड और मुंबई के खिलाफ 124 रन और 66 रन की पारी खेली थी।

सहवाग का महारिकॉर्ड कोहली के निशाने पर, न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शतक लगाते ही बनेंगे नंबर 1