IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे मैच में दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बना लिए थे और भारत पर इस टीम की बढ़त 143 रन की हो चुकी है। अब खेल के तीसरे दिन भारत की कोशिश होगी कि कीवी टीम जल्दी से जल्दी आउट हो जाए और उसे चेज करने के लिए ज्यादा बड़ा स्कोर ना मिले क्योंकि वानखेड़े की पिच पर स्पिनरों को और मदद मिलती जा रही है जिससे की बल्लेबाजी आसान नहीं रह गई है।
साउथ अफ्रीका ने चौथी पारी में किया था सबसे बड़ा स्कोर चेज
अब बड़ा सवाल ये है कि भारत को चेज करने के लिए चौथी पारी में कितना स्कोर मिल पाता है, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में चौथी पारी में अब तक कितना सबसे बड़ा स्कोर चेज हुआ है। वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का कमाल साल 2000 में यानी 24 साल पहले साउथ अफ्रीका ने किया था। हेंसी क्रोन्जे की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 163 रन का सफल पीछा किया था। प्रोटियाज ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ 164रन बनाकर मैच जीता था।
वानखेड़े स्टेडियम में 163 रन का पीछा अब तक का एकमात्र तिहरा अंक है जबकि दूसरा सबसे बड़ा पीछा इंग्लैंड ने किया था जब इस टीम ने साल 1980 में भारत के खिलाफ 96 रन का पीछा किया था। इस मैदान पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर चौथी पारी में चेज करने का कमाल भी इंग्लैंड ने ही साल 2012 में भारत के खिलाफ किया था जो 58 रन का था। भारत ने इस मैदान पर चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का कमाल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और 51 रन चेज किया था।