इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। हैदराबाद टेस्ट में मेहमान टीम ने भारत को मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों में अनुभव की कमी दिखाई दी। पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी इसे टीम की हार का कारण बताया। उनके मुताबिक भारतीय टीम को ऐसी पिच बनानी चाहिए जिसपर उसके युवा बल्लेबाज अच्छी तरह खेल पाएं।

भारतीय बल्लेबाजी में अनुभव की कमी

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, ‘टीम संतुलित नजर आती है लेकिन इसमें अनुभव की कमी है। टीम में रोहित शर्मा है लेकिन रोहित के बाद टेस्ट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज अश्विन होंगे। बल्लेबाजी के मामले में टीम का लाइनअप कमजोर नजर आता है। अगले मैच में वह टर्निंग ट्रैक पर खेलेंगे क्योंकि उन्होंने कुलदीप यादव, अश्विन और अक्षर पटेल के साथ रहते हुए वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जोड़ा है।’

टर्निंग ट्रैक भारत को न पड़ जाए भारी

भारतीय टीम ने बताया कि टीम इंडिया अगर टर्निंग ट्रैक पर खेलती है तो हो सकता है की यह दांव उन्हें भारी पड़ जाए। रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को अपनी टीम को देखकर फैसला करना चाहिए कि उन्हें कैसा ट्रैक बनाना है। पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘मुझे डर है कि भारतीय टीम ज्यादा टर्निंग ट्रैक बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ हार न जाए। बैटिंग यूनिट युवा है उन्हें वक्त चाहिए। अगर उन्हें अच्छा ट्रैक मिलेगा तो वह बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।’

शुभमन गिल और अय्यर रहे थे फ्लॉप

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे। गिल ने पहली पारी में 24 और दूसरी पारी में 0 रन बनाए। वहीं अय्यर ने एक पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए। दूसरे टेस्ट में विराट कोहली, केएल राहुल की गैरमौजूदगी में इन खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी। भारत के लिए दूसरे टेस्ट में जीत काफी अहम है। अगर वह 0-2 से पिछड़ जाता है तो सीरीज गंवाने का खतरा भी मंडराने लगा।