न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच लेने की आदत बना ली है। उन्होंने रविवार (2 मार्च) को दुबई में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में विराट कोहली का कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया। फिलिप्स के पास कैच लेने के लिए इतना कम समय था कि कोहली भी हक्के-बक्के रह गए। अपना 300वां वनडे खेल रहे भारतीय खिलाड़ी 11 रन बनाकर आउट हुआ। वह यह सोचकर हैरान थे कि आखिर फिलिप्स ने 0.62 सेकंड में रिएक्टर करके यह कैच कैसे पकड़ा?
विराट कोहली ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल पर स्क्वायर कट मारा। ऐसा लग कि बॉल बाउंड्री चली जाएगी, लेकिन प्वाइंट पर मौजूद फिलिप्स ने चीते की तरह दाईं तरफ डाइव लगाई और एक हाथ से शानदार कैच लपका। टूर्नामेंट में यह दूसरी बार था जब उन्होंने ऐसा शानदार कैच लिया। पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बाईं ओर डाइव लगाया था। ऐसा कैच लेना आसान नहीं होता, क्योंकि जमीन पर कोहनी लगती है तो गेंद अक्सर हाथ से छूट जाती है।
एक गेंद पहले बचे थे कोहली
फिलिप्स का यह कैच देखकर स्टैंड्स में मौजूद विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी हैरान रह गईं। कोहली ने 15 गेंद पर 2 चौके की मदद से 11 रन बनाए। मैच हेनरी को उनका विकेट मिला। इससे एक गेंद पहले कोहली को जीवनदान मिला था। उन्होंने डाउन द ट्रैक आकर गेंद की पिच पर पहुंचे बगैर फ्लिक करने का प्रयास किया। बल्ले का मोटा किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड पॉइंट को ऊपर से चली गई। गेंद सीधे हाथ में जा सकती थी। कोहली को चौका मिला।
रोहित और शुभमन भी नहीं चले
कोहली आउट होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज थे। उनसे पहले हेनरी ने मैच के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल (2) को एलबीडब्ल्यू किया। छठे ओवर की पहली गेंद पर काइल जेमिसन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 1000 रन बनाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बनने की दहलीज पर खड़े रोहित 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर विल यंग को कैच दे बैठे। क्रीज पर रहने के दौरान रोहित ने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। रोहित शर्मा थोड़ी तकलीफ में दिखे। पूरी खबर पढ़ें।