IND vs NZ Test Series: कप्तान विराट कोहली भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों को दोषी ठहरा रहे हों, लेकिन आलोचना करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा नाम भारतीय क्रिकेट टीम को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव का है। कपिल देव ने टीम में लगातार अदला-बदली और प्लेइंग इलेवन बदलने को लेकर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे कपिल देव जरा भी खुश नहीं हैं।
एक समाचार चैनल से बातचीत में कपिल देव ने कहा, ‘न्यूजीलैंड की तारीफ करनी होगी, वे बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। 3 एकदिवसीय और यह टेस्ट मैच, वे बेहतरीन रहे हैं। यदि हम इस मैच का पूरा विश्लेषण करें तो मुझे समझ में नहीं आता कि कोई इतने सारे बदलाव कैसे कर सकता है। लगभग हर मैच में एक नई टीम है। टीम में कोई भी स्थायी नहीं है, अगर आपकी जगह पर सुरक्षा नहीं है, तो यह खिलाड़ियों की फॉर्म पर असर डालेगा।’
उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी क्रम में इतने बड़े नाम होने के बाद अगर आप दोनों पारियों में 200 रन भी नहीं बना सकते हैं, तो आप परिस्थितियों पर विजय नहीं पा सकते हैं। आपको योजना और रणनीति पर अधिक ध्यान केंद्रित करना होगा।’ 1983 के विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले कपिल देव केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं करने पर भी आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी को उसकी फॉर्म के आधार पर चुना जाना चाहिए न कि फॉर्मेट के अनुसार।
कपिल ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता। जब हम खेला करते थे और अब जो हो रहा है, इस सबके बीच बहुत अंतर है। जब आप एक टीम बनाते हैं, तो आपको खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देना होगा। बहुत सारे बदलाव किए जाने का कोई मतलब नहीं है। मैनेजमेंट फॉर्मेट स्पसिफिक खिलाड़ियों में विश्वास करता है। राहुल शानदार फॉर्म में हैं, वे बाहर बैठे हैं, इसका कोई मतलब नहीं है। मेरा मानना है कि जब कोई खिलाड़ी फॉर्म में होता है, तो उसे खेलने की जरूरत होती है।’