भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई। दूसरे दिन पहली पारी में टीम ने 107 रन के स्कोर पर ही सात विकेट खो दिए। टीम को टर्निंग ट्रैक दिया गया जहां स्पिनर्स को मदद मिल रही थी लेकिन भारतीय बल्लेबाज खुद ही स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए।
पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का पहली पारी में स्कोर एक विकेट पर 16 रन था। शुभमन गिल 10 और यशस्वी जायसवाल 6 रन बनाकर क्रीज पर थे। रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए। उनका विकेट टिम साउदी ने लिया था। दूसरे दिन फैंस टीम से बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
शुभमन गिल के साथ शुरू हुआ विकेट गिरने का सिलसिला
भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत बहुत संभलकर की। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने 21 ओवर तक संभल कर खेलते स्कोर को 49 रन तक पहुंचाया। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। 22वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। गिल 30 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए।
विराट कोहली फिर रहे फ्लॉप
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली का बल्ला फिर नहीं चला। 9 गेंदों में उन्होंने केवल एक ही रन बनाया था और वह मिचेल सैंटनर बोल्ड हो गए। कोहली के बाद जायसवाल भी ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर आउट हुए। इस खिलाड़ी ने डेरिल मिचेल को कैच थमाया। जायसवाल पहले सेशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 60 गेंदों में 30 रन बनाए। गिल भी 30 ही रन बनाकर आउट हुए थे।
पंत और सरफराज का भी नहीं चला बल्ला
पिछले मुकाबले में शानदार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत इस बार केवल 18 रन ही बना पाए। वह ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके तीन ओवर बाद ही सरफराज खान भी मिचेल सैंटनर की गेंद पर विलियन ओ राउरके को कैच देकर पवेलियन लौट गए। सरफराज के बल्ले से 21 रन निकले। लंच से कुछ समय पहले ही अश्विन भी आउट हो गए। मिचेल सैंटनर ने उन्हें चार रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया।