भारतीय टीम रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलने उतरेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार चौथा आईसीसी फाइनल खेलेगी। रोहित की अगुआई में टीम इंडिया 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद वनडे वर्ल्ड कप खेली। 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीती। इस दमदार रिकॉर्ड के दमपर रोहित शर्मा का नाम दिग्गज कप्तानों की सूची में सबसे ऊपर आता है। वह 36 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने वाले कप्तान हैं।
रोहित शर्मा के अलावा ब्रायन लारा और इमरान खान समेत 5 ऐसे खिलाड़ी है, जो 36 साल की उम्र के बाद आईसीसी फाइनल खेले हैं। रोहित शर्मा ने 4 आईसीसी फाइनल खेले हैं तो वहीं अन्य 5 कप्तान 1-1 मुकाबले खेले हैं। हालांकि, रोहित और अन्य कप्तानों के समय में फर्क यह है कि पहले केवल वनडे वर्ल्ड कप होता था। 4 साल पर 1 बार आईसीसी टर्नामेंट होता था। रोहित शर्मा के जमाने में 4-4 आईसीसी टूर्नामेंट होते हैं। ब्रायन लारा के समय भी 2 आईसीसी टूर्नामेंट होते थे। वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी होता था।
36 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने वाले कप्तान
रोहित शर्मा- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हार। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को हराया।
ब्रायन लारा- 2004 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर जीता।
इमरान खान- 1992 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता।
ग्राहम गूच- 1992 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।
क्लाइव लॉयड-1975 वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता।
माइक ब्रियरली- 1979 वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड क हराकर खिताब जीता।
आईसीसी फाइनल में नहीं चला रोहित शर्मा बल्ला
रोहित शर्मा ने 8 आईसीसी फाइनल खेले हैं, लेकिन बल्ले से वह कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं। उन्होंने 1 अर्धशतक तक नहीं जड़ा है। दूसरी ओर विराट कोहली ने 3 अर्धशतक लगाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।