IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सीरीज से इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे और अब टीम का दिग्गज ऑलराउंडर भी इस वनडे सीरीज से बाहर हो चुका है। लगातार दो खिलाड़ियों का इस तरह से वनडे सीरीज से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। खास तौर पर इस ऑलराउंडर के बाहर होने से भारतीय टीम कांबिनेशन पर असर पड़ सकता है।

पंत के बाद सुंदर हुए वनडे सीरीज से बाहर

दरअसल भारतीय टीम को तब एक और बड़ा झटका लगा जब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान साइड स्ट्रेन के कारण वाशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज से बाहर हो गए। शुभमन गिल और उनकी टीम के लिए यह झटका ऋषभ पंत के चोटिल होने और बड़ोदा वनडे से ठीक पहले टीम छोड़ने के बाद लगा है। सुंदर ने पहली पारी में पांच ओवर फेंके थे और सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर ध्रुव जुरेल के आने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे।

IND vs NZ: इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह तो ट्रोल हुए गंभीर, लगा फेरवेटिज्म का आरोप

पहले इस बात पर शक था कि क्या भारत सुंदर को बैटिंग के लिए उतारेगा, लेकिन आखिर में भारत के लगातार विकेट गिरने के बाद इस ऑलराउंडर को मैदान पर आना पड़ा और मैच रोमांचक हो गया। सुंदर ने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए, लेकिन दौड़ते समय वह बीच में साफ तौर पर असहज दिख रहे थे। केएल राहुल ने आखिरकार भारत के लिए मैच खत्म किया और टीम इंडिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने में मदद की। राहुल ने गेम के बाद कहा कि उन्हें सुंदर की चोट की गंभीरता का पता नहीं था और उन्हें लगा कि सुंदर गेंद को अच्छी तरह से मार रहे थे।

केएल राहुल ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि वह दौड़ नहीं पाएगा। मुझे पता था कि पहली इनिंग में उसे थोड़ी दिक्कत थी, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि दिक्कत इतनी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि वह गेंद को बहुत अच्छी तरह से मार रहा था। जब वह आया तो हम पहले से ही लगभग एक रन प्रति बॉल के हिसाब से रन बना रहे थे क्योंकि रिस्क लेने की कोई जरूरत नहीं थी। उस पर ज्यादा दबाव नहीं था साथ ही उसने स्ट्राइक रोटेट की और अपना काम किया।

श्रेयस-शार्दुल के बाद विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए ये होंगे मुंबई के नए कप्तान, सूर्यकुमार-शिवम हुए टीम से बाहर

भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद कन्फर्म किया था कि सुंदर का स्कैन होगा। इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा था कि वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन है और मैच के बाद उनका स्कैन होगा। पंत को भी बड़ौदा वनडे से पहले साइड स्ट्रेन हुआ था और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि बीसीसीआई ने सुंदर के सीरीज से बाहर होने के बारे में आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं किया है और न ही उनके रिप्लेसमेंट का नाम बताया है। सुंदर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उनकी फिटनेस टीम के लिए समस्या बन सकती है।