IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में शुभमन गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए सरफराज खान पहली पारी में डक पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने धारदार वापसी की और टीम के लिए अहम 150 रन बनाए।

सरफराज खान की ये पारी यागदार पारी साबित हुई और ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक भी रहा। उनकी इस पारी से भारतीय टीम दूसरी पारी में मजबूत स्कोर तक भी पहुंची। सरफराज की बल्लेबाजी से भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 71 साल के बाद ऐसा कमाल हुआ।

सरफराज ने 71 साल के बाद किया ऐसा कमाल

भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब कोई बल्लेबाज पहली पारी में डक पर आउट हुआ हो और फिर 150 रन बनाए हों। सरफराज खान ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। सरफराज खान से पहले यानी 71 साल पहले माधव आप्टे ने 1953 में ऐसा कमाल किया था। माध्व आप्टे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और फिर 163 रन की पारी खेली थी यानी 150 से ज्यादा का स्कोर उन्होंने बनाया था। अब उनसे बाद सरफराज खान ने ऐसा कमाल टेस्ट में टीम इंडिया के लिए किया।

भारत के लिए पहली पारी में डक और फिर 150 का स्कोर करने वाले बल्लेबाज

0 और 163* – माधव आप्टे बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1953
0 और 150 – सरफराज खान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

सरफराज खान के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। सरफराज खान ने अब तक इन टेस्ट मैचों में 58.33 की औसत के साथ 350 रन बनाए हैं। सरफराज ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई टेस्ट मैच खेला और इसमें उन्होंने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट यानी 150 रन की पारी भी खेली।