न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज पर जीत चुकी है। अब उसके पास मौका है कि वह क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दे। भारत और न्यूजीलैंड के तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतना भारत के लिए बहुत अहम है। भारत की सिर्फ साख ही दांव पर नहीं है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की उम्मीदें भी इस मैच पर टिकी है।
भारतीय टीम को अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकिल में छह टेस्ट मैच खेलने हैं और फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे इनमें से कम से कम चार मैच में जीत दर्ज करनी होगी। पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजों को खेलने के कौशल की कलई खुल गई। यही वजह है की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के अभ्यास के लिए धीमी गति के 20 गेंदबाजों को बुलाया तथा वैकल्पिक अभ्यास सत्र रद्द कर दिया। भारतीय टीम अब मुंबई में पुरानी गलतियां नहीं दोहराना चाहेगी।
आइए जान लेते हैं भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट कब से खेला जाएगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट शुक्रवार (1 नवंबर) से मंगलवार (5 नवंबर ) तक खेला जाएगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेडे क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट का टॉस कब होगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट का टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कब शुरू होगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट का लाइव प्रसारण कहां होगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
