IND vs NZ 3rd T20I Match Playing 11 Prediction भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (25 जनवरी 2026) गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। रायपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की थी। अब भारत की नजरें सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होंगी तो वहीं मेहमान टीम भी वापसी के लिए पूरा दमखम लगा देगी। इस हिसाब से आज दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगी। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट आए हैं। रायपुर टी20 में उन्होंने 32 गेंदों में 87 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

वापस आ सकते हैं बुमराह और अक्षर

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रायपुर टी20 में आराम के बाद जसप्रीत बुमराह आज खेल सकते हैं। वहीं अक्षर पटेल की भी वापसी की संभावना है। हालांकि अक्षर पहले टी20 मैच में चोटिल हो गए थे। रायपुर में उनकी जगह कुलदीप यादव को खिलाया गया था। वहीं बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका मिला था। अभी तक इस सीरीज में गेंदबाजी डिपार्टमेंट दोनों टीमों की कमजोर कड़ी बनकर सामने आया है। ऐसे में भारतीय टीम बुमराह और अक्षर को वापस लाकर उसे मजबूत करना चाहेगी।

Under 19 World Cup 2026 Points Table: भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद अंकतालिका, ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर

3 ओवर में 67 रन देने वाले गेंदबाज की होगी छुट्टी?

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो गेंदबाजी डिपार्टमेंट की कमजोरी उनकी भी समस्या रही है। दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी। भारत ने 209 के लक्ष्य को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया था। तेज गेंदबाज जैकरी फॉक्स को रायपुर टी20 में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन वह सबसे महंगे गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 3 ओवर में 67 रन लुटा दिए थे और कोई विकेट उन्हें नहीं मिला था। आज उनकी टीम में जगह मुश्किल नजर आ रही है। जिमी नीशम या काइल जैमिसन की वापसी हो सकती है।

यहां देखें भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: टिम सेफर्ट, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरियल मिचेल, मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।