India vs New Zealand 3rd ODI Match Playing 11 Prediction: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच में सीरीज का विजेता मिलेगा। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। भारत ने पहला मैच 4 विकेट से जीता था। जबकि कीवी टीम ने राजकोट में टीम इंडिया को मात दी थी।
IND W vs AUS W: भारतीय टीम का ऐलान, श्रेयंका पाटिल की वापसी, वैष्णवी शर्मा की ODI टीम में एंट्री
अब सीरीज के निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने उतरेंगी। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इस सीरीज का विजेता मिलेग। इस मैच में भारतीय टीम अपने प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन में दो बदलाव कर सकती है। भारत की प्लेइंग 11 में आयुष बडोनी को नितीश कुमार रेड्डी की जगह मौका मिल सकता है।
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह की भी टीम में एंट्री हो सकती है। अगर न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो उसमें खास बदलाव की गुंजाइश नहीं लग रही है। पिछला मुकाबला कीवी टीम जीतकर आई है और गेंदबाजों ने व बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
इंदौर वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आयुष बडोनी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जेडन लेनॉक्स, जैक फाउल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क।
वैभव का कैच, विहान के 4 विकेट; भारत ने पलटी हारी बाजी, बांग्लादेश को हराकर सुपर 6 में एंट्री पक्की!
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), विल यंग, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जैक फाउल्क्स, निक केली, जोश क्लार्कसन, माइकल रे, काइल जेमिसन, मिचेल हे, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जायडन लेनोक्स।
वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा।
