न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम बैकफुट पर है। बेंगलुरु में 0-1 से पिछड़ने के बाद पुणे की टर्निंग पिच पर भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं। न्यूजीलैंड के 259 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 156 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड को 103 रन की बढ़त मिल गई। 23 साल बाद भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर लगातार 2 टेस्ट में किसी टीम ने 100 रन से ज्यादा की बढ़त हासिल की है।

न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए। इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 7 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बन गए। सैंटनर से पहले रिचर्ड हेडली, टिम साउदी और सामन डॉल ने न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ 7 विकेट लिए हैं।

एजाज पटेल ने 2021 में लिए थे 10 विकेट

रिचर्ड हेडली ने 1976 में वेलिंग्टन में 23 रन देकर 7 विकेट लिए थे। साइमन डॉल ने वेलिंग्टन में 65 रन देकर 7 विकेट लिए। टिम साउदी ने 2012 में 64 रन देकर 7 विकेट लिए थे। पुणे में 2024 में मिचेल सैंटनर ने 53 रन देकर 7 विकेट लिए। भारत के खिलाफ सबसे बढ़िया प्रदर्शन एजाज पटेल के नाम है। उन्होंने 2021 में वानखेड़े में 119 रन देकर 10 विकेट लिए। पुणे में सैंटनर के साथ एजाज और साउदी खेल रहे हैं।

23 साल बाद हुआ यह कारनामा

बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 356 रन की बढ़त ली थी। पुणे में उसे 103 रन की बढ़त मिली। 23 साल बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 100 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2001 में ऐसा किया था। वानखेड़े में 173 और ईडेन गार्डन में 274 रन की बढ़त हासिल की थी। ईडेन गार्डन में 274 रन से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम फॉलोऑन खेलकर जीती थी।

v

v