भारत ने ऑकलैंड में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रन कोलिन डी ग्रैंडहोम ने बनाए, वहीं रॉस टेलर ने 42 रन की अहम पारी खेली।
इसके जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया। रोहित ने कुल 29 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल की। दरअसल, रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम था, जिनके नाम 2272 रन दर्ज हैं। इस मैच के शुरू होने से पहले रोहित के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 2238 रन थे और उन्हें गप्टिल से आगे निकलने के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत थी।
रोहित ने 92 टी-20 मैचों में 32.68 की औसत और 138.41 के स्ट्राइक रेट 2288 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नबंर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 111 मैचों में 30.58 के औसत से 2263 रन बनाए हैं। भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 65 टी-20 मैचों में 2167 रन बनाए हैं।
रोहित ने इस मैच में 172.41 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के और 3 चौके लगाए। इसके साथ ही रोहित शर्मा टी-20 इटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस फॉर्मेट में रोहित के नाम अब 102 छक्के हो गए हैं। रोहित ने इस मैच से पहले 91 मैचों में 98 छक्के लगाए थे। सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल 103 छक्कों के साथ क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं। गौरतलब है कि 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 10 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा। अगर रोहित इस मैच में 2 छक्के जड़ देते हैं तो वह गेल और गप्टिल को पछाड़कर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
