India vs New Zealand 2nd ODI Match Playing 11 Prediction: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेगी। वडोदरा में खेला गया पहला एकदिवसीय भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।

इस वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव निश्चित है। क्योंकि वाशिंगटन सुंदर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह आयुष बडोनी को पहली बार टीम में चुना गया है। बडोनी को राजकोट में डेब्यू का मौका मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा की जगह इस मैच में अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।

ऐसा भी हो सकता है कि कप्तान गिल बस एक ही बदलाव के साथ उतरें। वहीं न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम में पहले वनडे में डेब्यू करने वाले क्रिस्टियन क्लार्क की जगह पर खतरा मंडरा रहा है। अगर वह बाहर किए गए तो माइकल रे की एंट्री हो सकती है।

Vijay Hazare Trophy: पंजाब-विदर्भ की एंट्री से सेमीफाइनल की सभी 4 टीमें पक्की, ये है अंतिम 4 का पूरा शेड्यूल

दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आयुष बडोनी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल रे/क्रिस्टियन क्लार्क, माइकल ब्रेसवेल, जैक फाउल्क्स, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक।

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड

डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), विल यंग, ​​हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जैक फाउल्क्स, निक केली, जोश क्लार्कसन, माइकल रे, काइल जेमिसन, मिचेल हे, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जायडन लेनोक्स।

टीम इंडिया में सेलेक्टर्स और कोच के बीच मतभेद? पूर्व क्रिकेटर ने उठाया बड़ा सवाल

वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा।