India vs New Zealand 2nd ODI Cricket Match Pitch Report, Weather Forecast Rajkot: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में जीत के साथ आगाज करने के बाद अब टीम इंडिया 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी। कीवियों के खिलाफ दूसरा वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भी पहले वनडे की तरह हाई स्कोरिंग रहने की उम्मीद है, क्योंकि निरंजन शाह स्टेडियम की पिच फ्लैट है, जहां बल्ले से खूब रन बरसने की उम्मीद है।
यहां देखिए भारत और न्यूजीलैंड दूसरे वनडे की पिच रिपोर्ट
राजकोट की पिच पर होगा हाई स्कोरिंग मैच
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच को हमेशा से ही एक बेहतरीन पिच माना जाता है जो बल्लेबाजों के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है। पिच फ्लैट होने की वजह से बल्लेबाजों को यहां अधिक मदद मिलती है। गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। यहां खेले गए चार ODI मैचों में एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिला है, जिसमें 2013 में पहले ODI के बाद से खेले गए चारों मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है।
उन चार में से तीन मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें पहली पारी का सबसे कम स्कोर साउथ अफ्रीका का 270/7 था, जो 2015 में भारत के खिलाफ था। 2023 वर्ल्ड कप से पहले यहां खेले गए आखिरी ODI में ऑस्ट्रेलिया ने यहां का सबसे बड़ा स्कोर (352/7) बनाया था। भारत को यहां 66 रन से हार मिली थी।
भारत-न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे वेदर रिपोर्ट
मौसम की बात करें तो दर्शकों को मैच तो पूरा देखने को मिलेगा, लेकिन ग्राउंड पर उतरने वाले खिलाड़ियों को तापमान में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। एक्यूवेदर के मुताबिक, राजकोट में बुधवार को सुबह तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा और शाम होते-होते यह 13 डिग्री तक गिर सकता है। टेम्परेचर में होने वाले इस परिवर्तन की वजह से ड्यू फैक्टर देखने को मिल सकता है जिससे कि बाद में फील्डिंग करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
