IND vs NZ: भारतीय टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज से बाहर हो गए। सुंदर पहले वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे और इसके बाद उन्हें इस वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा, लेकिन अब इस सीरीज के लिए उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया और 26 साल के दिल्ली के इस ऑलराउंडर ने बाजी मारी।
आयुष बदोनी को वनडे टीम में किया गया शामिल
बीसीसीआई ने इस रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को रविवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान बॉलिंग करते समय अपनी बाएं पसली में तेज दर्द महसूस हुआ। उनका आगे स्कैन किया जाएगा जिसके बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम एक्सपर्ट की राय लेगी। वाशिंगटन सुंदर को वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह टीम में आयुष बदोनी को शामिल किया गया है।
आयुष बदोनी को पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। आयुष बदोनी घरेलू स्तर पर दिल्ली के लिए खेलते हैं जो दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं साथ ही वो दाहिने हाथ से ही स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। आयुष ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 1681 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक शामिल हैं और इन मैचों में उन्होंने 22 विकेट भी लिए हैं। आयुष ने अब तक खेले 27 लिस्ट ए मैचों में 693 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल हैं और उनके नाम पर कुल 18 विकेट दर्ज हैं।
आयुष ने अपने करियर में अब तक कुल 96 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1788 रन बनाए हैं जबकि उनके नाम पर 17 विकेट दर्ज है। फर्स्ट क्लास मैचों में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 205 रन है जबकि लिस्ट ए में उनका बेस्ट स्कोर 100 रन है जबकि टी20 में 80 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। फर्स्ट क्लास में उनका बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर 6 विकेट, लिस्ट ए में 29 रन देकर 3 विकेट जबकि टी10 में 12 रन देकर 4 विकेट रहा है।
IND U19 vs ENG U19: वैभव का इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप शो; नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा, बनाए इतने रन
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बदोनी।
वैभव-आयुष ओपनर, इन्हें भी मौका; U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए AI ने चुनी इंडिया की प्लेइंग 11
