IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सरफराज खान और ऋषभ पंत ने मिलकर भारतीय पारी को पूरी तरह से संभालने का काम किया। सरफराज खान ने खबर लिखे जाने तक अपना शतक पूरा कर लिया था जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था तो वहीं खेल के दूसरे दिन घुटने में लगी चोट के बावजूद पंत ने सरफराज का पूरा साथ निभाया और खेल के चौथे दिन अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। पंत ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दम पर एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पंत निकले धोनी से आगे

ऋषभ पंत ने बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपना अर्धशतक 55 गेंदों पर पूरा किया और खबर लिखे जाने तक उन्होंने 56 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 53 रन बना लिए थे। अपनी इस पारी के दम पर ऋषभ पंत ने टेस्ट प्रारूप में 2500 रन का आंकड़ा भी छू लिया। यही नहीं वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 2500 रन पूरे करने वाले विकेटकीपर भी बन गए। पंत ने ये कमाल 62 पारियों में किया जबकि एमएस धोनी ने ऐसा 69 इनिंग में किया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर

ऋषभ पंत – 62 पारी
एम.एस. धोनी – 69 पारी
फारुख इंजीनियर – 82 पारी

टेस्ट में 2500 रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर बने पंत

ऋषभ पंत भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर बन गए। पंत से पहले ये कमाल धोनी, सैयद किरमानी और फारुख इंजीनियर ने किया था। बतौर विकेटकीपर भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज धोनी हैं जिन्होंने 4874 रन बनाए हैं।

भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट रन

4876 रन – एमएस धोनी
2759 रन – सैयद किरमानी
2611 रन – फारुख इंजीनियर
2500 रन – ऋषभ पंत (खबर लिखे जाने तक)