भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे सत्र का खेल समाप्त होने तक भारत ने 122 रन बनाए और 5 विकेट खो दिए।
टी-ब्रेक के बाद का खेल शुरू नहीं हो सका और बारिश के चलते पहले दिन का खेल समय से पहले ही रोकना पड़ा। पंत और रहाणे अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं। रहाणे 38 रन बनाकर खेल रहे हैं तो पंत 10 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों को एक लंबी साझेदारी बनानी होगी। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे धारदार गेंदबाजी काइल जैमीसन ने की और 38 रन देकर 3 विकेट झटके हैं।
India vs New Zealand 1st Test मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Star Sports 3 और Star Sports 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
DD National (DD1) और DD Sports पर भी मैच को देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar App एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल के अपडेट्स के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
Highlights
बारिश के कारण टी-ब्रेक के बाद का खेल शुरू नहीं किया जा सका। तीसरा सत्र पूरी तरह से धुल गया है। पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। पंत-रहाणे अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
टी-ब्रेक के बाद मैच अभी शुरू नहीं हो सका है और बारिश के चलते मैच रुका हुआ है। भारत ने 55 ओवर में 5 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। पंत-रहाणे बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पहले दिन के तीसरे सत्र का खेल बस थोड़ी ही देर में शुरू होने जा रहा है। पंत-रहाणे की कोशिश होगी कि वह आज के दिन अपना विकेट नहीं गंवाएं।
अजिंक्य रहाणे धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं और वहीं पंत उनका साथ निभाते दिख रहे हैं। पंत-रहाणे की जोड़ी को एक बड़ी साझेदारी बनानी होगी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है लेकिन अच्छी बात है कि रहाणे अच्छी लय में दिख रहे हैं और पंत उनका साथ निभा रहे हैं।
हनुमा विहारी के आउट होने के बाद अब ऋषभ पंत मैदान में आ गए हैं।जडेजा के साथ उन्हें एक साझेदारी बनानी होगी।
40वें ओवर का खेल हो रहा है और रहाणे के चौके के साथ भारत ने 4 विकेट खोकर 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। रहाणे-विहारी को अच्छी साझेदारी निभानी होगी।
लंच के बाद ट्रेंट बोल्ट ने 7वें ओवर से वापसी की। उन्होंने अपनी ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को 34 रन के निजी स्कोर पर जैमिसन के हाथों कैच करा दिया। भारतीय टीम पर संकट बढ़ गया है।
लंच के बाद के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल ने काइल जैमिसन को चौका जड़ा। उन्होंने बिल्कुल स्ट्रेट खेलते हुए फाइन लेग पर यह शॉट लगाया और गेंद बाउंड्री के पार चली गई। मयंक का यह पांचवां चौका है।
वनडे सीरीज की तरह पृथ्वी शॉ ने पहले टेस्ट में भी निराश किया। वे 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद चेतेश्वर पुजारा भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। विराट कोहली भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड के लिए अब तक काइल जैमिसन सबसे सफल रहे हैं। उन्होंने 28 ओवरों के खेल में 6 ओवर गेंदबाजी की है। इसमें उन्होंने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डीग्रैंडहोम, टिम साउदी, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।