बेंगलुरु में बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार (16 अक्टूबर) को तय समय पर शुरू नहीं हो सका। बारिश के कारण पहले सत्र का खेल धुल गया। टॉस तक नहीं हो सका। भारत में लगातार दूसरे टेस्ट में ऐसी स्थिति पैदा हुई है। इससे पहले भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट बारिश से प्रभावित रहा था। गीन पार्क स्टेडियम में ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण दो दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका था। हालांकि, बेंगलुरु में ऐसे हालात उत्पन्न नहीं होंगे।
IND vs NZ 1st LIVE Score Updates: Watch Here
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश रुकने के तुरंत बाद मैच शुरू हो सकता है। यहां का ड्रेनेज सिस्टम इतना कमाल का है कि 1 मिनट में 10 हजार लीटर पानी सूख सकता है। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार 2017 में, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबएयर सबसरफेस एरिएशन और वैक्यूम-पावर्ड ड्रेनेज सिस्टम इंस्टॉल कराया। इस सिस्टम का उद्देश्य मूसलाधार बारिश के बाद पिच को बहुत तेजी से सुखाना और आउटफील्ड में पानी जमा होने से रोकना है।
200 हॉर्स पावर की मशीन से चलता है ड्रेनेज सिस्टम
चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश रुकने के करीब 15 या 20 मिनट बाद मैच शुरू हो सकता है। सिस्टम का अनावरण करते हुए आयोजकों और केएससीए अधिकारियों ने कहा था कि 200 हॉर्स पावर की मशीन से चलने वाला यह सिस्टम सामान्य ड्रेनेज सिस्टम की तुलना में “36 गुना तेजी से” पानी की निकासी कर सकता है। सीधे शब्दों में कहें तो जमीन के नीचे एक सक्शन सिस्टम है, जो बारिश शुरू होते ही काम करना शुरू कर देता है। सिस्टम के मार्केटिंग प्रवक्ता ने 2017 में पत्रकारों को बताया था कि अपनी पूरी क्षमता पर यह सिस्टम 10,000 लीटर प्रति मिनट की दर से पानी खींच सकता है।
भारत में न्यूजीलैंड का लगातार दूसरा टेस्ट बारिश से प्रभावित
भारत में न्यूजीलैंड का लगातार दूसरा टेस्ट बारिश से प्रभावित हुआ है। श्रीलंका दौरे से पहले न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आई थी। ग्रेटर नोएडा में बारिश के कारण एक दिन का भी खेल नहीं हो सका था। यहां भी मैदान सुखाने की उचित व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका था। हालांकि, यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं था।