भारत के खिलाफ पहले टी20 से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टी20 करियर में 3455 रन और 96 विकेट ले चुके ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोटिल हो गए हैं। ब्रेसवेल के भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने पर संशय है। न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने कहा है कि भारत के खिलाफ सीरीज में ब्रेसवेल का खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि वह इंदौर में हाल ही में हुए तीसरे वनडे के दौरान लगी बाईं पिंडली की हल्की चोट से कितनी जल्दी ठीक होते हैं।
न्यूजीलैंड ने होल्कर स्टेडियम में भारत को 41 रनों से हराकर 2-1 से वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा। इस मैच में फील्डिंग के दौरान पिंडली में चोट लगने के बाद ब्रेसवेल ने गेंदबाजी नहीं की। क्रिस्टियन क्लार्क को पहले तीन मैचों के लिए न्यूजीलैंड की टीम से जोड़ा गया है। वाल्टर ने कहा कि ब्रेसवेल टी20 टीम के साथ रहेंगे, जो 21 जनवरी से भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेगी।
माइकल ब्रेसवेल पर रॉब वाल्टर ने क्या कहा?
वाल्टर ने कहा, “ब्रेसवेल का आने वाले दिनों में इलाज किया जाएगा और उन पर नजर रखी जाएगी, जिसके बाद दौरे पर उनके आगे खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा। वनडे सीरीज जीतना और इतिहास बनाना बहुत खास था। शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन टीम वर्क के कारण कुछ ऐसा हासिल हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ था। माइकल टीम के साथ नागपुर गए हैं। लेकिन टी20 सीरीज के लिए कम समय होने के कारण हमें अच्छी तरह से रिकवर करना होगा और पहले मैच के लिए तैयार होने के लिए जल्दी से फोकस करना होगा।”
T20 वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका की दिक्कत बढ़ी, टोनी डी जोर्जी-डेनोवन फरेरा के बाद दिग्गज खिलाड़ी चोटिल
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जीमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, क्रिस्टियन क्लार्क।
