India vs New Zealand, 1st ODI Score: भारत ने न्यूजीलैंड को तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में 12 रन से हरा दिया। दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच यह मैच हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajeev Gandhi Stadium) में खेला गया। भारत (India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑलआउट हुई।
न्यूजीलैंड (New Zealand) की ओर से माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे और महफिल लूटने में सफल रहे। माइकल ब्रेसवेल ने 12 चौके और 10 छक्के की मदद से 78 गेंद में 140 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल की यह पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि वह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और तब न्यूजीलैंड का स्कोर 28.4 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन था।
इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने टॉस (Toss) जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। इसी के साथ शुभमन गिल ने फिर आलोचकों को करारा जवाब दिया। शुभमन गिल और इशान किशन के प्रदर्शन में कितना अंतर है जानने के लिए यहां क्लिक करें। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो इस मैच में हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई।
सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को भी मौका मिला। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम ने श्रीलंका (Sri Lanka) का 3-0 से व्हाइटवॉश करके साल 2023 की बेहतरीन शुरुआत की। अब न्यूजीलैंड को हराकर उसने अपना जीत का अभियान बरकरार रखा है।
New Zealand in India, 3 ODI Series, 2023
India
349/8 (50.0)
New Zealand
337 (49.2)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
India beat New Zealand by 12 runs
India vs New Zealand 1st ODI: शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8 रन ही बना पाए।
टीम इंडिया ने 35 ओवर के बाद 4 विकेट पर 214 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 113 और हार्दिक पांड्या 13 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 39 गेंद पर 39 की साझेदारी हुई।
शुभमन गिल ने लगातार दूसरा वनडे शतक जड़ दिया है। उन्होंने 87 गेंद पर अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया। 30 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या 2 और शुभमन गिल 100 रन बनाकर क्रीज पर।
डारेल मिचेल ने सूर्यकुमार यादव को 31 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 28.3 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन। शुभमन गिल 92 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर हार्दिक पांड्या क्रीज पर।
23 ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर 3 विकेट पर 138 रन है। शुभमन गिल के 63 गेंद में 66 और सूर्यकुमार यादव 13 गेंद में 20 रन हैं। शुभमन गिल ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के बीच 20 गेंद में 28 रन की साझेदारी हो चुकी है।
बीसवें ओवर की चौथी गेंद भारत को तीसरा झटका लगा। इशान किशन 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। लॉकी फर्ग्यूसन की यह गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल थी। इशान किशन के बिल्कुल शरीर पर थी। इशान किशन के लिए थी गेंद को खेलना मजबूरी थी, लेकिन टाइमिंग चूक गए और गेंद बाहरी किनारा लेकर टॉम लैथम के ग्लव्स में समा गई। इशान की जगह सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
17 ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर दो विकेट पर 95 रन है। शुभमन गिल के 47 गेंद में 44 रन हैं। इशान किशन के खाते में 7 गेंद में 4 रन हैं। दोनों के बीच अभी 10 गेंद में 7 रन की साझेदारी हुई है।
मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है। विराट कोहली 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इशान किशन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 15.2 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन। शुभमन गिल 41 रन बनाकर क्रीज पर।
रोहित शर्मा एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। वह ब्लेयर टिकनर की गेंद पर आउट होने से पहले 38 गेंद पर 34 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 12.1 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन बनाए।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बार फिर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी है। टीम इंडिया ने 11 ओवर में बगैर विकेट के 59 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 35 गेंद पर 33 रन और शुभमन गिल 31 गेंद 22 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया ने 8 ओवर के बाद बगैर विकेट के 43 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 26 और शुभमन गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिछले 5 ओवर में 23 रन बने हैं। लॉकी फर्ग्युसन ने 4 ओवर में 16 रन दिए हैं।
टीम इंडिया ने 4 ओवर के बाद 24 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 14 और शुभमन गिल 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। लॉकी फर्ग्युसन के ओवर में चौका पड़ा। हेनरी सिपले अबतक 2 ओवर में 16 रन दे चपके हैं।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा ने पहले ओवर में चौके से खाता खोला। पहले ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बगैर विकेट के 6 रन। हेनरी शिपले ने न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की।
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। प्लेइंग 11 की बात करें तो हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। वहीं सूर्यकुमार यादव और इशान किशन भी खेल रहे हैं।
टीम इंडिया ने साल 2023 का आगाज श्रीलंका का व्हाइटवॉश करके किया। विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 4 में से 3 वनडे में शतक जड़े हैं। रोहिश शर्मा भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि, उन्हें अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
India vs New Zealand 1st ODI Score:विश्व रिकॉर्ड दोहरे शतक के बावजूद टीम से बाहर किये जाने पर मचे बवाल के बाद इशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में अंतिम एकादश में वापसी कर सकते हैं हालांकि उन्हें मध्यक्रम में उतरना पड़ेगा । बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले किशन को श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में बाहर रखा गया । शुभमन गिल को उन पर तरजीह दी गई जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया । गिल ने तीन मैचों में 70, 21 और 116 रन बनाये । न्यूजीलैंड के खिलाफ सलामी जोड़ी में किसी बदलाव की संभावना नहीं है । केएल राहुल निजी कारणों से उपलब्ध नहीं है लिहाजा किशन को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा जा सकता है। वह अब तक दस वनडे में से तीन में मध्यक्रम में उतर चुके हैं तो उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी का अनुभव है । टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर केएस भरत के चुने जाने की संभावना कम है क्योंकि राहुल की गैर मौजूदगी में उन्हें कवर के तौर पर ही रखा गया है । इस साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए हर मैच अहम है और भारत श्रीलंका के खिलाफ वाली लय को कायम रखना चाहेगा ।
