न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले शनिवार (10 जनवरी) को वडोदरा में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को बैटिंग टिप्स दिए। ऋषभ पंत को नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने के बाद थोड़ी देर के लिए उपचार की जरूरत पड़ी। रोहित नेट के बाहर इंतजार कर रहे थे जब जल्दी आए सिराज गेंद को हिट करने की कोशिश में कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद भारतीय ओपनर ने तेज गेंदबाज को कुछ टिप्स दिए सिराज ने भारत के ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट में सिर्फ बैटिंग की।

भारत की उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने गुरुवार (8 जनवरी) को विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ मुंबई को एक रन से मिली करीबी हार में कप्तानी की थी। अय्यर ने केएल राहुल के साथ बैटिंग की। पंत और रविंद्र जडेजा ने भी नेट्स में प्रैक्टिस की। सिराज, अय्यर और पंत तीनों ही विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी राज्य की टीमों के लिए खेलने में व्यस्त थे और 8 जनवरी को हुए मैच में वे आखिरी बार खेलते दिखे थे।

पंत इन, राहुल आउट; न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग 11

गिल-अगरकर की लंबी चर्चा

पंत को तब दर्द से कराहते हुए देखा गया जब भारतीय थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के खिलाफ बैटिंग करते समय उनकी कमर के ठीक ऊपर चोट लगी। टीम के सपोर्ट स्टाफ और हेड कोच गौतम गंभीर समेत दूसरे सदस्य ने उनके पास हालचाल लेने पहुंचे। ​​शुरुआती उपचार के बाद पंत बीसीए स्टेडियम के ग्राउंड बी से बाहर चले गए, जहां भारतीय कप्तान शुभमन गिल को चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया।

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला पुरुष इंटरनेशनल मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहली बार पुरुष इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेगा। दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और आखिरी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा।