India vs Nepal Asia Cup 2023: नेपाल के ओपनर बल्लेबाज आसिफ शेख भारत के खिलाफ पहली पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो जाते अगर विराट कोहली ने मो. सिराज की गेंद पर उनका कैच नहीं छोड़ा होता, लेकिन कोहली ने बाद में इसकी भरपाई कर दी। उन्होंने सिराज की गेंद पर ही आसिफ का कैच तब लपका जब उन्होंने अपनी टीम के लिए 58 रन की पारी खेली। हालांकि उनका कैच छोड़ने का खमियाजा भारत को भुगतना पड़ा क्योंकि आसिफ ने अर्धशतक लगा दिया। कोहली ने इस कैच को पकड़ते ही वनडे क्रिकेट में कैच पकड़ने के मामले में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली ने रॉस टेलर को पीछे छोड़ा
विराट कोहली ने नेपाल के ओपनर बल्लेबाज आसिफ शेख का कैच जैसी ही पकड़ा वह वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए। यह विराट कोहली का वनडे प्रारूप में 143वां कैच था। उससे पहले चौथे नंबर पर रॉस टेलर थे जिन्होंने वनडे में कुल 142 कैच लपके हैं। अब रॉस टेलर का स्थान कोहली ने छीन लिया और वह चौथे स्थान पर आ गए जबकि टेलर पांचवें नंबर पर खिसक गए।
विराट कोहली भारत की तरफ से वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी पूर्व कप्तान मो. अजरुद्दीन थे जिन्होंने 156 कैच पकड़े थे। ओवरऑल विराट कोहली अब चौथे पायदान पर आ गए। वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम पर दर्ज है जिन्होंने कुल 218 कैच लपके थे जबकि रिकी पोंटिंग 160 कैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
वनडे क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी
एम जयवर्धने – 218 कैच
रिकी पोंटिंग- 160 कैच
एम अजहरुद्दीन – 156 कैच
विराट कोहली – 143 कैच
रॉस टेलर – 142 कैच