India vs Nepal, Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के 5वें मैच में सोमवार,4 सितंबर 2023 को भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई। पाकिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुका था। नेपाल की टीम बाहर हो गई। हालांकि, टीम भारत के खिलाफ प्रदर्शन से खुश होगी। पल्लीकेले क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल ने 48.2 ओवर में 10 विकेट पर 230 रन बनाए। भारत की बल्लेबाजी के दौरान बारिश के कारण ओवर्स में कटौती हुई। डकवर्थ लुईस नियम से टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 20.1 ओवर में बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 59 गेंद पर 74 और शुभमन गिल 62 गेंद पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की ओर से आसिफ शेख सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 58 रन बनाए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सोमपाल कामी 56 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से सिराज काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 9.2 ओवर में 61 रन दिए। हालांकि, 3 विकेट भी लिए। रविंद्र जडेजा ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए। इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला।
Asia Cup, 2023
India
147/0 (20.1)
Nepal
230 (48.2)
Match Ended ( Day – Match 5 )
India beat Nepal by 10 wickets (D/L method)
Asia Cup 2023,India vs Nepal:नेपाल क्रिकेट के लिए बड़ा दिन।
रविंद्र जडेजा ने भीम शर्की को पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 रन बनाए। नेपाल का स्कोर 16 ओवर में 2 विकेट पर 77 रन। आसिफ शेख 28 रन बनाकर क्रीज पर।
नेपाल की टीम ने 14 ओवर में 1 विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। आसिफ शेख 25 और भीम शर्की 2 रन बनाकर क्रीज पर। नेपाल की टीम अच्छी स्थिति में भारत की खराब फील्डिंग के कारण है। भारत ने 5 ओवर के अंदर 3 कैच टपका दिए।
शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। कुशल भुर्टेल 25 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए। नेपाल का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट पर 65 रन। भीम शर्की बगैर खाता खोले क्रीज पर। आसिफ शेख 23 रन बनाकर क्रीज पर। इससे पहले शार्दुल ठाकुर ने 4 गेंद पर 12 रन दिए थे।
नेपाल की बेहतरीन शुरुआत। टीम ने 8 ओवर में बगैर विकेट के 42 रन बना लिए हैं। आसिफ शेख 16 और कुश भुर्टेल 22 रन बनाकर क्रीज। आसिफ शेख ने मोहम्मद सिराज की दो गेंदों पर 2 चौके जड़े।
अब इशान किशन ने कुशल भुर्टेल का कैच छोड़ा और चौका मिला। नेपाल का स्कोर 5 ओवर में 23 रन बगैर विकेट के। आसिफ शेख 7 और कुशल भुर्टेल 13 रन बनाकर क्रीज पर। नेपाल का विकेट नहीं गिरा है तो इसका कारण भारत की खराब फील्डिंग है।
भारत की खराब फील्डिंग। श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने लगातार दो गेंदों पर दो कैच छोड़े। मोहम्मद शमी के ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने स्लिप में कुशल भुर्टेल का कैच छोड़ा। वहीं मोहम्मद सिराज की पहली गेंद पर विराट कोहली ने कवर प्वाइंट पर आसिफ शेख का कैच छोड़ा। नेपाल का स्कोर 2 ओवर में बगैर विकेट के 8 रन। कुशल भुर्टेल 3 और आसिफ शेख 1 रन बनाकर क्रीज पर।
नेपाल की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पल्लीकेले में धूप खिली हुई है। कुशल भुर्टेल और आसिफ शेख क्रीज पर। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
पल्लीकेले से अच्छी खबर आ रही है। बारिश रुक गई और तय समय पर मैच शुरू होगा। भारत ने नेपाल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान मैच बारिश से धुल गया था। भारत-नेपाल मैच पर भी बारिश का साया है।
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
पल्लीकेले में टॉस के बाद बारिश शुरू हो गई है। इससे पहले आज दिन पर मौसम खुला रहा, लेकिन अब बारिश हो रही है। शाम को भी बारिश की संभावना है।
नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला।
भारत-नेपाल के बीच मैच शुरू होने में कुछ ही वक्त बाकी है, लेकिन पल्लीकेले के स्टेडियम में फैंस पहुंचे ही नहीं हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हालात ऐसे हैं कि मैदान फैंस से ज्यादा सुरक्षकर्मी दिखाई दे रहा हैं।
पल्लीकेले से एक अच्छी खबर यह आ रही है कि वहां आसमान पूरी तरह से साफ है। सुबह से बारिश नहीं हुई है। हालांकि शाम के वक्त 65 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
एशिया कप में भारत के दूसरे मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। पल्लीकेले में बारिश होने की भविष्यवाणी है। कोलंबो में पहले ही बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। अगर आज का मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो भारत को एक और पॉइंट मिल जाएगा। 2 पॉइंट के साथ टीम इंडिया सुपर 4 में जगह बना लेगी।
पल्लीकेले में विराट कोहली ने 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 34 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली का सर्वोच्च स्कोर 23 रन है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हुए थे। विराट कोहली नेपाल के खिलाफ एक माइलस्टोन हासिल कर सकते हैं। दरअसल, कोहली ने अभी तक वनडे करियर में श्रीलंका में एक भी शतक नहीं लगाया है। कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका है।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद.
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)।
Asia Cup 2023,India vs Nepal:पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत का सामना सोमवार को यहां नेपाल से होगा जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बड़ी जीत दर्ज करके एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में अपनी जगह पक्की करने के लिए उतरेगी। पाकिस्तान ग्रुप ए से पहले ही सुपर चार में जगह बना चुका है। उसके दो मैचों में तीन अंक हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने से भारत का एक अंक है। यदि सोमवार को होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत दो अंकों के साथ सुपर चार में पहुंच जाएगा लेकिन रोहित शर्मा और उनके साथी निश्चित तौर पर इस तरह से आगे नहीं बढ़ना चाहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के लिए कुछ सकारात्मक पहलू रहे, जिन्हें वह टूर्नामेंट में आगे भी जारी रखना चाहेगा।
