India vs Nepal, Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के 5वें मैच में सोमवार,4 सितंबर 2023 को भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई। पाकिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुका था। नेपाल की टीम बाहर हो गई। हालांकि, टीम भारत के खिलाफ प्रदर्शन से खुश होगी। पल्लीकेले क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल ने 48.2 ओवर में 10 विकेट पर 230 रन बनाए। भारत की बल्लेबाजी के दौरान बारिश के कारण ओवर्स में कटौती हुई। डकवर्थ लुईस नियम से टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 20.1 ओवर में बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 59 गेंद पर 74 और शुभमन गिल 62 गेंद पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की ओर से आसिफ शेख सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 58 रन बनाए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सोमपाल कामी 56 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से सिराज काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 9.2 ओवर में 61 रन दिए। हालांकि, 3 विकेट भी लिए। रविंद्र जडेजा ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए। इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला।
Asia Cup, 2023
India
147/0 (20.1)
Nepal
230 (48.2)
Match Ended ( Day – Match 5 )
India beat Nepal by 10 wickets (D/L method)
Asia Cup 2023,India vs Nepal:नेपाल क्रिकेट के लिए बड़ा दिन।
टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। ग्रुप ए से पाकिस्तान पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नेपाल ने 48.2 ओवर में 10 विकेट पर 230 रन बनाए। भारत की बल्लेबाजी के दौरान बारिश के कारण ओवर्स में कटौती हुई। डकवर्थ लुईस नियम से टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 20.1 ओवर में बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 59 गेंद पर 74 और शुभमन गिल 62 गेंद पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे।
शुभमन गिल ने अर्धशतक ठोक दिया है। टीम इंडिया ने 15,3 ओवर में बगैर विकेट के 118 रन बना लिए हैं। जीते के लिए 45 गेंद पर 27 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 45 गेंद पर 61 और शुभमन गिल 48 गेंद पर 53 रन बनाकर क्रीज पर।
रोहित शर्मा ने 39 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है। शुभमन गिल 41 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 13 ओवर में बगैर विकेट के 96 रन। जीत के लिए 60 गेंद पर 49 रन चाहिए।
टीम इंडिया ने 10 ओवर में बगैर विकेट के 64 रन बना लिए हैं। जीते के लिए 78 गेंद पर 81 रन चाहिए। रोहित शर्मा 30 गेंद पर 30 और शुभमन गिल 30 गेंद पर 32 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 6 ओवर में बगैर विकेट के 33 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 112 रन की दरकार है। रोहित शर्मा 11 और शुभमन गिल 21 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। टीम इंडिया का स्कोर 2.3 ओवर में बगैर विकेट के 19 रन बना लिए हैं। जीत के लिए टीम 126 रन और चाहिए। रोहित शर्मा 5 और शुभमन गिल 13 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत-नेपाल के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात 10.15 बजे शुरू होगा। डकवर्थ लुईस नियम से 23 ओवर का मैच होगा। भारत को 145 का टारगेट मिला। टीम इंडिया का स्कोर 2.1 ओवर में बगैर विकेट के 17 रन है। रोहित शर्मा 4 और शुभमन गिल 12 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया को जीत के लिए 128 रन और बनाने हैं।
मैदानी अंपायर पॉल विल्सन और रुचिरा पल्लियागुरुगे ने कहा कि मैच होने की संभावना कम है। क्यूरेटर ने मैच मैदान तैयार करने के लिए आधे घंटे का समय मांगा है। 10 बजे मैदान का निरीक्षण होगा। भारतीय समयानुसार 20 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम रात 10.20 और क्लोजिंग टाइम 11.36 है।
पल्लीकेले में बारिश जारी और मैच शुरू होने में देरी रहा तो ओवर्स कटेंगे। 45 ओवर का मैच हुआ तो 220 का टारगेट मिलेगा। 40 ओवर में 207 का टारगेट मिलेगा। 35 ओवर में 192 का टारगेट मिलेगा। 30 ओवर में 174 रन का टारगेट मिलेगा। 20 ओवर में 130 रन का टारगेट मिलेगा।
पल्लीकेले में पूरा ग्राउंड कवर है। भारत की बल्लेबाजी शुरू होने में लंबा समय लगने की संभावना है। टीम इंडिया का स्कोर 2.1 ओवर में बगैर विकेट के 17 रन। जीत के लिए 214 रन की दरकार। रोहित शर्मा 4 और शुभमन गिल 12 रन बनाकर क्रीज पर।
एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर Jansatta TV पर विशेष पेशकश देख सकते हैं। इसमें टीम इंडिया के प्रदर्शन का बारीकी से विश्लेषण किया जाता है।
पल्लीकेले में बारिश के कारण मैच फिर रुक गया है। टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की है। टीम ने 2.1 ओवर में बगैर विकेट के 17 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 214 रन चाहिए। रोहित शर्मा 4 और शुभमन गिल 12 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। नेपाल की ओर से करन केसी पहला ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद वाइड रही। इस तरह वाइड से भारत का खाता खुला। चौथी गेंद पर करन ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया। करन के कहने पर रोहित पौडेल ने रिव्यू लिया। हालांकि, टीवी रिप्ले में गेंद बाहर पिच हुई थी। रोहित के लिए यह राहत की बात रही। अगली दो गेंदों पर भी करन ने जोरदार अपील की।
231 रन का स्कोर बहुत बड़ा तो नहीं लेकिन सम्मानजनक जरूर है। भारत जैसे मजबूत गेंदबाजी अटैक के सामने नेपाल के बल्लेबाजों ने जो जज्बा दिखाया उसकी तारीफ होनी चाहिए। दूसरी ओर टीम इंडिया ने बहुत ही खराब क्षेत्ररक्षण किया। कई कैच छूटे, कई ओवर थ्रो हुए, कई मिस फील्डिंग हुई।
मोहम्मद सिराज ने 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर राजबंशी को आउट किया। राजबंशी क्लीन बोल्ड हुए। राजबंशी खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह नेपाल की टीम 48.2 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हो गई।
संदीप लामिछाने रन आउट हो गए। नेपाल का स्कोर 47.4 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन। करन केसी 1 रन बनाकर क्रीज पर। करन केसी 1 और ललित राजबंशी बगैर खाता खोले क्रीज पर।
मोहम्मद शमी की गेंद पर सोमपाल कामी की इशान किशन ने शानादर कैच लपका। संदीप लामिछाने 9 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 37 गेंद पर 34 रन की साझेदारी हुई। नेपाल का स्कोर 47.2 ओवर में 8 विकेट पर 228 रन।
नेपाल ने 47 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन बना लिए हैं। सोमपाल कामी 48 और संदीप लामिछाने 8 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 33 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद सिराज के ओवर में 11 रन बनाए। वह 9 ओवर में 60 रन दे चुके हैं।
हार्दिक पांड्या ने दिपेंद्र सिंह ऐरी को पवेलियन भेजा। उन्होंने 29 रन बनाए। सोमपाल कामी 25 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी टूटी। नेपाल का स्कोर 41.1 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर संदीप लामिछाने क्रीज पर।
पल्लीकेले में बारिश रुकने के बाद भारत-नेपाल के बीच मैच शुरू हो गया है। नेपाल ने 38 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं। दिपेंद्र सिंह ऐरी 27 और सोमपाल कामी 11 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत-नेपाल के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.45 बजे शुरू होगा और ओवर्स की कटौती नहीं होगी। नेपाल ने बारिश के कारण मैच रोके जाने तक 37.5 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बना लिए थे। दिपेंद्र सिंह ऐरी 27 और सोमपाल कामी 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
पल्लीकेले में बारिश रुक गई है। भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे मैदान का मुआयना होगा। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि मैच कब शुरू होगा। नेपाल ने मैच रोके जाने तक 37.5 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बना लिए थे। दिपेंद्र सिंह ऐरी 27 और सोमपाल कामी 11 रन बनाकर क्रीज पर।
पल्लीकेले में बारिश के कारण मैच रुक गया है। दीपेंद्र सिंह ऐरी 27 और सोमपाल कामी 11 रन बनाकर क्रीज पर। नेपाल ने 37.5 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 36 गेंद 34 रन की साझेदारी हो गई है।
गुलशन झा को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 25 रन बनाए। दिपेंद्र सिंह ऐरी 6 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर सोमपाल कमी क्रीज पर। नेपाल का स्कोर 31.5 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन।
पल्लीकेले में कुछ ही देर में बारिश रुक गई है और मैच शुरू हो गया। नेपाल की टीम ने 31 ओवर में 5 विकेट पर 140 र बना लिए हैं। गुलशन झा 19 और दीपेंद्र सिंह ऐरी 6 रन बनाकर क्रीज पर।
नेपाल और भारत के बीच मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है। पल्लीकेले में बारिश के कारण मैच रुकने तक नेपाल ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बना लिए। दिप्रेंद्र सिंह ऐरी 5 और गुलशन झा 18 रन बनाकर क्रीज पर।
मोहम्मद सिराज ने आसिफ शेख को 58 रन पर पवेलियन भेजा। उन्होंने 58 रन बनाए। गुलशन झा 18 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर दिपेंद्र सिंह ऐरी क्रीज पर।
आसिफ शेख ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 88 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। नेपाल ने 27.2 ओवर में 4 विकेट पर 113 रन बना लिए हैं। गुलशन झा 7 रन बनाकर क्रीज पर।
रविंद्र जडेजा ने कुशल मल्ला को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। आसिफ शेख 45 और गुलशन झा 1 रन बनाकर क्रीज पर। नेपाल ने पिछले 5 ओवर में 17 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं।
रविंद्र जडेजा ने रोहित पौडेल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। नेपाल का स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट पर 93 रन। आसिफ शेख 39 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर कुशल मल्ला क्रीज पर।
Asia Cup 2023,India vs Nepal:पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत का सामना सोमवार को यहां नेपाल से होगा जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बड़ी जीत दर्ज करके एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में अपनी जगह पक्की करने के लिए उतरेगी। पाकिस्तान ग्रुप ए से पहले ही सुपर चार में जगह बना चुका है। उसके दो मैचों में तीन अंक हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने से भारत का एक अंक है। यदि सोमवार को होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत दो अंकों के साथ सुपर चार में पहुंच जाएगा लेकिन रोहित शर्मा और उनके साथी निश्चित तौर पर इस तरह से आगे नहीं बढ़ना चाहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के लिए कुछ सकारात्मक पहलू रहे, जिन्हें वह टूर्नामेंट में आगे भी जारी रखना चाहेगा।