एशिया कप 2023 का पांचवा मैच भारत और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। पल्लीकेले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरुआती 10 ओवर में तो गलत साबित होता हुआ लगा। नेपाल की सलामी जोड़ी ने 9.5 ओवर में 65 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। नेपाल को पहला झटका 65 के स्कोर पर लगा। कुशल भुर्तेल 25 गेंद में 38 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं उनके जोड़ीदार आसिफ शेख ने अपना 11वां वनडे अर्द्धशतक पूरा किया। आसिफ 58 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
नेपाल के लिए सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाने वाले प्लेयर
आसिफ शेख ने एक छोर को संभाले रखा और धीरे-धीरे अपने बल्लेबाजी को आगे बढ़ाया। आसिफ ने 88 गेंद का सामना करते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इस दौरान वह नेपाल के लिए सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। यह उनकी 11वीं वनडे हाफ सेंचुरी है। 2021 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले आसिफ शेख ने 44वें वनडे मैच में अपनी 11वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल के नाम 9 और कुशल भुर्तेल के नाम 7 अर्द्धशतक हैं।
आसिफ के इंटरनेशनल आंकड़े
नेपाल के इस ओपनर बल्लेबाज के 43 वनडे मैचों में 31.25 की औसत से 1250 से ज्यादा रन हैं। 11 हाफ सेंचुरी उनके नाम हैं। आसिफ ने एक इंटरनेशनल शतक भी लगाया है। उन्होंने यह शतक पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ इसी साल लगाया था।
आज के मैच में कोहली ने दिया जीवनदान
आसिफ शेख अपना 11वां वनडे अर्द्धशतक तब पूरा कर पाए हैं, जब विराट कोहली ने मैच के दूसरे ही ओवर में उन्हें जीवनदान दे दिया था। मोहम्मद सिराज नेपाल की पारी का दूसरा ओवर लेकर आए थे। सिराज के ओवर की पहली ही गेंद पर आसिफ ने कवर में शॉट खेला था। गेंद हवा में थी और विराट कोहली वहां तैनात थे, लेकिन विराट ने बहुत आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। हालांकि आसिफ की पारी हाफ सेंचुरी के बाद ज्यादा नहीं चली और वो 58 रन बनाकर आउट हो गए।