IND vs NEP Asia Cup Playing 11: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के अपने दूसरे लीग मैच में नेपाल के खिलाफ सोमवार को मैदान पर उतरेगी। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मौका होगा जब टीम इंडिया कैंडी में नेपाल के खिलाफ मैच खेलेगी । नेपाल टीम की कमान रोहित पौडेल के हाथों में होगी जो भारतीय चुनौती का सामना करेंगे।

भारत ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और बारिश से प्रभावित इस मैच को बिना किसी रिजल्ट के समाप्त कर दिया गया था। इस वक्त टीम इंडिया के एक अंक हैं ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह नेपाल को हराकर 2 अंक अर्जित करे और सुपर फोर में जगह बना ले। पाकिस्तान की टीम ने पहले ही सुपर चार में जगह बना ली है।

बुमराह की जगह ले सकते हैं मो. शमी

नेपाल के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हो सकता है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों की वजह से मुंबई वापस लौट गए हैं और उनकी जगह इस बात की पूरी संभावना है कि मो. शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए। इसके अलावा भारतीय अंतिम ग्यारह में कोई अन्य बदलाव हो इसकी संभावना काफी कम नजर आती है।

भारत के लिए चिंता का विषय शीर्ष क्रम का फॉर्म है जो पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से धराशाई हो गई थी। हालांकि नेपाल की गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी होगी ऐसा लगता नहीं है। भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे और इस मैच में दोनों के पास अपनी फॉर्म को हासिल करने का अच्छा मौका होगा तो वहीं विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी अपना हाथ अजमा सकते हैं जिससे कि सुपर फोर के मुकाबले में सभी अच्छा कर सकें।

पांचवें नंबर पर एक बार फिर से बल्लेबाजी के लिए इशान किशन आ सकते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में ही 82 रन की पारी खेली थी तो वहीं छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा होंगे तो वहीं शार्दुल ठाकुर को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में टीम में रखा जा सकता है। कुलदीप यादव टीमें विशुद्ध स्पिनर होंगे तो वहीं तेज गेंदबाज के रूप में शमी और सिराज प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

नेपाल की संभावित प्लेइंग इलेवन

कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी।