India vs Netherlands World Cup 2023 Playing 11 Prediction: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलना है। यह मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की टीम यह मैच जीते या हारे उससे उसे फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि, वह जीत के साथ सेमीफाइनल खेलने पहुंचना चाहेगी। दूसरी नीदरलैंड्स के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। सेमीफाइनल नहीं चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन का सवाल है।
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच की बात करें तो क्या टीम इंडिया प्लेइंग 11 में बदलाव करेगी? यह देखने वाली बात होगी। क्या बेंच पर बैठे इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा या रविचंद्रन अश्विन में से किसी खिलाड़ी को मौका मिलेगा? बल्लेबाजी में बदलाव हुआ तो इशान किशन एकमात्र विकल्प हैं। तेज गेंदबाजी की बात करें तो शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा विकल्प होंगे। कुलदीप यादव को आराम दिया तो रविचंद्रन अश्विन खेल सकते हैं।
क्या टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव होगा?
सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले के मद्देनजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शायद ही बदलाव हो। टीम इंडिया 6 बल्लेबाज 1 ऑलराउंड और 4 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। नीदरलैंड्स की टीम में बदलाव की संभावना नहीं है। पुणे में वह जिस प्लेइंग 11 के साथ उतरी थी उसी के साथ उतरेगी। तेजा निदामानुरू खेलते हुए दिखेंगे।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11
वेस्ले बरेसी, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।