भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के नौवें लीग मैच में बेहतरीन पारी खेली और अर्धशतक लगाया। गिल जिस अंदाज में खेल रहे थे उससे लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर करेंगे, लेकिन उनका एक कैच ठीक बाउंड्री पर लपका गया और वह आउट हो गए। गिल ने इस मैच में बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और अपनी 51 रन की पारी के दम पर उन्होंने रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस वर्ल्ड कप में यह उनका तीसरा अर्धशतक रहा।

गिल ने 30 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

शुभमन गिल ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 30 गेंदों पर पूरा किया और उन्होंने इस मुकाबले में उन्होंने 32 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाए साथ ही उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 159.38 का रहा। शुभमन गिल ने इस मैच में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई और उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान के साथ मिलकर 100 रन की मजबूत साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

शुभमन गिल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने 51 रन की पारी खेलकर इस कैलेंडर वर्ष में अपने 1500 रन पूरे कर लिए और वह एक कैलेंडर वर्ष में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले इस स्थान पर रोहित शर्मा थे जिन्होंने 2019 में एक कैलेंडर वर्ष में 1490 रन बनाए थे। वहीं भारत की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर का नाम पर दर्ज है जिन्होंने 1998 में 1894 रन बनाए थे।

वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए सर्वाधिक रन

1894 रन – सचिन तेंदुलकर (1998)
1767 रन – सौरव गांगुली (1999)
1761 रन – राहुल द्रविड़ (1999)
1611 रन – सचिन तेंदुलकर (1996)
1500 रन – शुभमन गिल (2023)
1490 रन – रोहित शर्मा (2019)
1460 रन – विराट कोहली (2017)
1425 रन – सचिन तेंदुलकर (2007)