IND vs NED M Chinnaswamy Stadium Pitch Report in Hindi: लगातार आठ मैचों में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया रॉबिन राउंड के आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स का सामना करने वाली है। इस वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक कमाल का खेल दिखाया है और कोई भी टीम उन्हें परेशान करने में कामयाब नहीं हो पाई है। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद एक सप्ताह का आराम मिल गया है ।
बल्लेबाजों के मुफीद है पिच
नीदरलैंड्स टीम के पास लोगान वान बीक, बास डि लीडे और पॉल वान मीकेरेन जैसे कुछ अच्छे गेंदबाज है लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की ऐशगाह मानी जाती है । बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईसीसी ने तीन पिच चुनी थी। तीनों पिच लाल मिट्टी से बनी हैं। इन पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस मैदान को बल्लेबाजों का स्वर्ग कहा जाता है। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर 367 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड 156 पर ऑलआउट हो गई थी। 30 वनडे मैचों में यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 273 का है। यहां चार मैचों में दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और दो बार चेज करने वाली टीम विजेता बनी है।
बारिश के नहीं है आसार
बेंगलुरु में पिछले दो मैचों बारिश का खतरा बताया गया था हालांकि भारत-नीदरलैंड्स मैच में ऐसा नहीं होगा। दिन की शुरुआत में तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है वहीं रात के समय तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है।
भारत से कभी नहीं जीता है नीदरलैंड्स
भारत और नीदरलैंड्स के बीच अब तक दो ही वनडे मैच खेले गए हैं। यह दोनों ही मैच वर्ल्ड कप में खेले गए थे। भारत ने दोनों मैचों में एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी। पहला मुकाबला 2003 वर्ल्ड कप में खेला गया था और भारत ने 68 रन से मैच जीता था। वहीं 2011 वर्ल्ड कप में भारत 5 विकेट से जीता था।
