अंडर-19 एशिया कप के 8वें मैच में भारत ने जापान को 211 रन से हरा दिया। शारजहां के शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार (2 दिसंबर) को जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जापान की टीम 211 रन से हारी, लेकिन ऑल आउट नहीं हुई। उसने 8 विकेट पर 128 रन बनाए।
भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए। मोहम्मद अमान 122 और हार्दिक राज 25 रन बनाकर नाबाद रहे। आयुष म्हात्रे ने 54, वैभव सूर्यवंशी 23, आंद्रे सिद्धार्थ सी 35, केपी कार्तिकेय 57, निखील कुमार 12, हरवंश सिंह ने 1 रन बनाए। जापान के लिए किफर यामामोटो-लेक और ह्यूगो केली ने 2-2 विकेट लिए। काज़ुमा काटो-स्टैफ़ोर्ड और आरव तिवारी ने 1-1 विकेट लिए।
जापान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाए। जापान के लिए ह्यूगो केली ने 50, चार्ल्स हिंज ने नाबाद 35 रन बनाए। निहार परमार14, कोजी हार्डग्रेव अबे, काज़ुमा काटो-स्टैफ़ोर्ड 8, टिमोथी मूर, आदित्य फड़के 9, किफर यामामोटो-लेक ने 1 रन बनाए। मैक्स योनेकावा लिन बगैर खाता खोले आउट हुए। डैनियल पैनकहर्स्ट बगैर खाता खोले नाबाद रहे। भारत के लिए चेतन शर्मा, हार्दिक राज और केपी कार्तिकेय ने 2-2 विकेट लिए। युद्धजीत गुहा ने 1 विकेट लिए।
भारत की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, केपी कार्तिकेय, मोहम्मद अमान (कप्तान), निखिल कुमार, हरवंश पंगालिया (विकेटकीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, मोहम्मद एनान, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा।
जापान की प्लेइंग 11: आदित्य फड़के, निहार परमार, कोजी हार्डग्रेव अबे (कप्तान), काज़ुमा काटो-स्टैफ़ोर्ड, चार्ल्स हिंज, ह्यूगो केली, टिमोथी मूर, किफर यामामोटो-लेक, डैनियल पैनकहर्स्ट (विकेटकीपर), आरव तिवारी, मैक्स योनेकावा लिन।
नमस्कार। अंडर-19 एशिया कप के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। मोहम्मद अमान की अगुआई वाली भारतीय टीम सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोजी हार्डग्रेव अबे की जापान टीम से भिड़ेगी। सभी लाइव अपडेट के लिए बने रहें।
