जसप्रीत बुमराह ने पहली बार भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की थी और आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से जीत मिली। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला गया था जबकि पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने लगातार जीत दर्ज की थी। इस सीरीज के लिए भारतीय कप्तान व तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। बुमराह ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर कई रिकॉर्ड अपने ना किए और वनडे प्रारूप में भारत की तरफ से 13 साल के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया।

13 साल के बाद सुरेश रैना की बुमराह ने की बराबरी

भारत की तरफ से बतौर कप्तान अपने पहले टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने का कमाल साल 2010 में सुरेश रैना ने किया था। अब सुरेश रैना की तरफ से इस उपलब्धि को हासिल करने के 13 साल के बाद जसप्रीत बुमराह ने ऐसा करके दिखाया। बुमराह अब सुरेश रैना के बाद भारत की तरफ से बतौर कप्तान अपने पहले टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

बुमराह ने की चहल की बराबरी

जसप्रीत बुमराह बतौर गेंदबाज टी20 आई सीरीज में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के मामले में युजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। बुमराह ने दूसरी बार किसी टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता जबकि चहल इससे पहले दो बार ऐसा कर चुके हैं। भारत की तरफ से किसी टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने तीन बार ऐसा किया है।

T20I में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

3 बार-भुवनेश्वर कुमार
2 बार-जसप्रीत बुमराह
2 बार- युजवेंद्र चहल

बुमराह अब कोहली, रैना, रोहित और हार्दिक की लिस्ट में हुए शुमार

जसप्रीत बुमराह ने बतौर टी20आई कप्तान पहली बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता और उन्होंने सुरेश रैना, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की बराबरी कर ली। इन तीनों खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान टी20आई में एक-एक बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। वहीं भारत की तरफ से बतौर कप्तान टी20आई में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं जिन्होंने तीन बार यह उपलब्धि अपने नाम की थी।

T20I में सबसे ज्यादा बार मैच ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले कप्तान

3 बार – विराट कोहली
1 बार-जसप्रीत बुमराह
1 बार – सुरेश रैना
1 बार- रोहित शर्मा
1 बार – हार्दिक पंड्या