वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम को काफी लंबा ब्रेक मिल गया है। 12 जून को खत्म हुए मुकाबले के बाद टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 12 जुलाई को खेलने वाली है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। वहीं इस दौरे के बाद भारत को आयरलैंड का भी दौरा करना है जिसका शेड्यूल मंगलवार देर रात जारी किया गया।
भारत आयरलैंड में खेलेगा टी20 सीरीज
भारत एशिया कप से पहले आयरलैंड के दौरे पर जाएगा। टीम को यहां तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 18 से 23 अगस्त के बीच खेली जाएगी और तीनों ही मुकाबले मालाहाइड में खेले जाएंगे। भारत की मुख्य टीम उस समय वर्ल्ड कप की तैयारी में होगी, ऐसे में इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवाओं की टीम को आयरलैंड भेजा जाए।
यह है पूरा शेड्यूल
पहला टी20 – 18 अगस्त (मालाहीड) – शाम साढ़े सात बजे
दूसरा टी20 – 20 अगस्त ( मालाहीड) – शाम साढ़े सात बजे
तीसरा टी20 – 23 अगस्त (मालाहीड) – शाम साढ़े सात बजे
एक साल में दूसरी बार आयरलैंड का दौरा करेगा भारत
आयरलैंड के चीफ एक्जक्यूटिव वारेन ड्यूट्रॉम ने कहा, ‘हमें 12 महीनों में दूसरी बार भारत की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। 2022 में दो मैच सोल्ड आउट रहे थे। इस बार तीन मैच होंगे तो ज्यादा लोगों को मैच देखने का मौका मिलेगा और यह यादगार मौका होगा। हम बीसीसीआई को शुक्रिया कहना चाहते हैं क्योंकि वह टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम में आयरलैंड को शामिल रखते हैं और एक फैन फ्रेंडली शेड्यूल रखने में मदद करते हैं. हमें उम्मीद है कि शुक्रवार और शनिवार को ज्यादा से ज्यादा फैंस मैच देखने आएंगे।’