भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त में आयरलैंड दौरे पर जाना है इस दौरे के लिए लगातार भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या का आराम दिया जा सकता है। आयरलैंड दौरे के लिए अभी भारतीय टी20 टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस बात की उम्मीद है कि उन्हें इस दौरे के लिए उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम दिया जा सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक पांड्या एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए खेल सकते हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों का चयन वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया जाना तय माना जा रहा है।

सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं टी20 टीम की कप्तानी

आयरलैंड दौरे के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि अभी तक कुछ फाइनल नहीं किया गया है। हम पहले देखेंगे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने के बाद हार्दिक पांड्या की स्थिति क्या रहती है। हमारे लिए अब वर्ल्ड कप की तैयारी अहम है और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को 12 और 13 तारीख को लगातार मैच खेलने हैं। खिलाड़ियों को यात्रा भी करनी है और हमें उनका वर्कलोड भी देखना है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वनडे वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा के सहयोगी होंगे।

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 से 13 अगस्त के अंदर 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इन सीरीज के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड में तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जो 18, 20 और 23 अगस्त को खेला जाएगा। हालांकि सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान हैं ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाता है तो वो आयरलैंड दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टी20 मैच नहीं खेल रहे हैं और इस दौरे पर भी उनका जाना संभव नहीं दिखता। यह दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पांच मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे।