India vs England 2nd test match: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बार फिर से अपनी उपयोगिता जाहिर की और टीम के लिए शुरुआती झटकों के बाद अच्छी खेली, लेकिन शतक के करीब आकर चूक गए।

यशस्वी ने इससे पहले यानी लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में भी शतक लगाया था और अब दूसरे टेस्ट मैच में यानी बर्मिंघम में भी वो शतक लगाने के करीब आ गए थे, लेकिन वो मौका चूक गए। कप्तान बेन स्टोक्स ने यशस्वी को आउट करके उनकी शानदार पारी का समापन कर दिया और उनकी बेहतरीन पारी का अंत हो गया।

यशस्वी जायसवाल शतक से चूके

इस टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी ने अपना अर्धशतक 59 गेंदों पर पूरा किया था और अपनी पारी को शानदार अंदाज में आगे बढ़ा रहे थे। यशस्वी ने पहली पारी में 13 चौकों की मदद से 107 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली। यशस्वी ने इस पारी में दूसरे विकेट के लिए करुण नायर के साथ मिलकर 80 रन की साझेदारी की जबकि तीसरे विकेट के लिए कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने 66 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की।

यशस्वी ने जडेजा को पीछे छोड़ा, कोहली-पुजारा की बराबरी की

यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 16वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और विराट कोहली व चेतेश्वर पुजारा की बराबरी पर आ गए। इन दोनों ने WTC में 16-16 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। वहीं यशस्वी जडेजा से आगे निकल गए जिन्होंने WTC में 15 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। अब यशस्वी WTC में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली-पुजारा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऋषभ पंत हैं।

भारत के लिए WTC में सर्वाधिक 50+ स्कोर (पारी)

19 – ऋषभ पंत (62)
17 – रोहित शर्मा (66)
16 – यशस्वी जायसवाल (39)
16 – चेतेश्वर पुजारा (62)
16 – विराट कोहली (79)
15 – रविंद्र जडेजा (60)
13 – शुभमन गिल (62)
12 – अजिंक्य रहाणे (49)
10 – केएल राहुल (48)