India vs England, Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच वाली टेस्ट सीरीज के 4 मुकाबले हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 3-1 से आगे है। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के यशस्वी जायसवाल शीर्ष पर हैं। वह 4 टेस्ट मैच की 8 पारियों में अब तक 93.57 के औसत से 655 रन बना चुके हैं। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं। सीरीज में उनका अब तक का उच्चतम स्कोर नाबाद 214 रन है।

धर्मशाला में है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच

पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 7 मार्च से खेला जाना है। धर्मशाला में यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका होगा। यशस्वी जायसवाल धर्मशाला में टेस्ट सीरीज में अपने रनों की संख्या 800 तक पहुंचा सकते हैं। यदि वह ऐसा करने में सफल रहे तो एक टेस्ट सीरीज में 800 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। यशस्वी को यह मुकाम छूने के लिए 145 रन की जरूरत है।

अभी सुनील गावस्कर हैं नंबर वन भारतीय बल्लेबाज

अभी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान सुनील गावस्कर के नाम है। सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 4 टेस्ट मैच की 8 पारियों में 154.80 के औसत से 774 रन बनाए थे। इसमें उनके 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। उनका उच्चतम स्कोर 220 रन था। वह टेस्ट सीरीज भारत ने वेस्टइंडीज में खेली थी।

सुनील गावस्कर 700+ रन बनाने वाले इकलौते भारतीय

सुनील गावस्कर टेस्ट सीरीज में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले अब तक इकलौते भारतीय हैं। उन्होंने अपने करियर में ऐसा दो बार किया था। सुनील गावस्कर ने साल 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट मैच की घरेलू सीरीज की 9 पारियों में 91.50 के औसत से 732 रन बनाए थे। इसमें उनके 4 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। उस सीरीज में उनका सर्वोच्च स्कोर 205 रन था।

विराट कोहली तीसरे नंबर पर

इस सूची में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके ही घर में 4 टेस्ट मैच की 8 पारियों में 86.50 के औसत से 692 रन बनाए थे। उसमें 4 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। उस सीरीज में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर 169 रन रहा था। यशस्वी जायसवाल इस समय विराट कोहली के साथ इस सूची में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं।

विराट कोहली ने 2016 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की 8 पारियों में 109.16 के औसत से 655 रन बनाए थे। इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल थे और सर्वोच्च स्कोर 235 रन था। यशस्वी ने भी मौजूदा सीरीज में अब तक इतने ही रन बनाए हैं।

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

रनबल्लेबाजविपक्षी टीमसाल
774 रनसुनील गावस्करवेस्टइंडीज1971
732 रनसुनील गावस्करवेस्टइंडीज1978
692 रनविराट कोहलीऑस्ट्रेलिया2014
655 रनविराट कोहलीइंग्लैंड2016
655* रनयशस्वी जयसवालइंग्लैंड2024