वर्ल्ड कप का 28वां मुकाबला रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें बुधवार देर रात लखनऊ पहुंच गई थीं। दो दिन से टीम इंडिया का अभ्यास जारी है। इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का लखनऊ के इकाना स्टेडियम से विशेष लगाव है। हालांकि 6 महीने पहले उन्हें इसी ग्राउंड पर गहरे जख्म मिले थे, जिसकी वजह से उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा।

यह मैदान मेरे दिल के बेहद करीब- केएल राहुल

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले केएल राहुल ने बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए लखनऊ में खेलने की अपनी फीलिंग्स बयां की हैं। उन्होंने कहा है कि यह मैदान मेरा होम ग्राउंड है जब मैं यहां आईपीएल में खेलता हूं। राहुल ने कहा कि यह मैदान मेरे दिल के बेहद करीब है। इस मैदान पर आखिरी सीजन में फैंस का भरपूर सपोर्ट मिला था। राहुल ने कहा कि किसी भी मैच के दौरान यह स्टेडिम खचाखच भरा रहता है। बता दें कि राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं और उस हिसाब से लखनऊ उनका होम ग्राउंड है।

मैं लखनऊ लंबे समय बाद आया हूं- केएल

केएल राहुल ने कहा कि मैं इस ग्राउंड में लंबे समय बाद आया हूं, लास्ट टाइम जब यहां खेला था तो वह अच्छा अनुभव नहीं था। जिस आईपीएल मैच मैच में मुझे इंजरी हुई थी वह मैच इसी मैदान पर था, उस इंजरी ने मेरी लाइफ पर काफी इम्पैक्ट डाला। अब इंजरी से वापसी कर यहां फिर से खेलना मेरे और मेरे परिवार के लिए बड़ा दिन होगा। राहुल ने इस दौरान इंजरी से वापसी तक का सफर काफी संघर्षपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि रिहैब के दौरान मुझे बहुत तकलीफ हुईं। अब इतने महीनों बाद टीम इंडिया के लिए लखनऊ में खेलना बहुत खुशी की बात है।