वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में तब गंवा दिया जब टीम के स्कोर 26 रन था। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली आए और रोहित शर्मा ने उनसे बातचीत करते हुए पिच के बारे में पूरी जानकारी दी, लेकिन एक विकेट गिरने के बाद कोहली और रोहित दोनों ही दवाब में नजर आए और इसका पूरा फायदा इंग्लिश गेंदबाज डेविड विले ने उठाया।
वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार डक पर आउट हुए कोहली
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 गेंदों का सामना किया और अपना खाता तक नहीं खोल पाए। रन बनाने से पहले कोहली चाहते थे कि वह क्रीज पर कुछ समय बिताएं और फिर चार्ज करें, लेकिन इंग्लिश गेंदबाज पहले पॉवरप्ले में पिच की नमी का पूरा फायदा उठाते हुए नजर आए और कोहली डेविड विले की गेंद पर अपना कैच मिड ऑफ पर खड़े बेन स्टोक्स को थमा दिया। वनडे वर्ल्ड कप में यह पहला मौका था जब विराट कोहली डक पर आउट हुए तो वहीं इस वर्ल्ड कप में भी वह पहली बार डक पर पांच पारियों के बाद आउट हुए। वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 100, 8, 34, 12, 1, 59, 24, 9, 35, 107, 46, 33, 33, 44, 38, 3, 1, 18, 82, 77, 67, 72, 66, 26, 34, 1, 85, 55, 16, 103, 95, ? रन बनाए हैं।
कोहली ने तेंदुलकर की कर ली बराबरी
इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 34वां मौका था जब विराट कोहली डक पर आउट हुए और उन्होंने सचिन की बराबरी कर ली। सचिन भी 34 बार डक पर आउट हुए थे। भारत की तऱफ से सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी जहीर खान थे जो 43 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह से आउट हुए थे। वैसे इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली 11वीं बार डक पर इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट हुए।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी
43 – जहीर खान (227 पारी )
40 – इशांत शर्मा (173)
37 – हरभजन सिंह (284)
35 – अनिल कुंबले (307)
34 – विराट कोहली (569)
34 – सचिन तेंदुलकर (782)
