भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने कप्तान रोहित शर्मा का साथ उस वक्त बखूबी निभाया जब टीम इंडिया के तीन विकेट सिर्फ 40 रन पर गिर गए थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल ने कप्तान रोहित के साथ काफी कठिन स्थिति में टीम की पारी को बिल्ड करना शुरु किया और चौथे विकेट के लिए कप्तान के साथ मिलकर 91 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने का काम किया। हालांकि केएल राहुल 58 गेंदों पर 3 चौकों के साथ 38 रन की पारी खेली और आउट हो गए, लेकिन उनकी यह पारी काफी अहम रही। इस पारी के दम पर उन्होंने विराट कोहली और नवजोत सिद्धू का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

केएल राहुल ने पूरे किए 2500 वनडे रन

केएल राहुल बेशक इस मैच में अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने कप्तान का साथ दिया और इंग्लिश अटैक का डटकर सामना किया। केएल राहुल ने अपनी 38 रन की पारी के दौरान वनडे में 2500 रन पूरे कर लिए और वह भारत की तरफ से वनडे में दूसरे सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। केएल राहुल ने एक साथ विराट कोहली और नवजोत सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 64-64 पारियों में अपने 2500 वनडे रन पूरे किए थे। केएल राहुल ने अपने 2500 रन 63 पारियों में पूरे किए और अब दूसरे नंबर पर आ गए।

भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन थे जिन्होंने 60 पारियों में यह कमाल किया था। वहीं अब 63 पारियों में इस स्कोर पर पहुंचकर केएल राहुल दूसरे नंबर पर आ गए जबकि कोहली और सिद्धू संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर चले गए। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 66 पारियों में अपने 2500 वनडे रन पूरे किए थे।

भारत के लिए सबसे तेज 2500 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

60 पारी – शिखर धवन
63 पारी – केएल राहुल
64 पारी – नवजोत सिद्धू
64 पारी -विराट कोहली
66 पारी – सौरव गांगुली