India vs England: मैनचेस्ट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जब यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन डक पर आउट हो गए थे उसके बाद ऐसा लगा मानो टीम इंडिया के हाथों से ये मैच नहीं निकल ना जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरी पारी में पहले कप्तान शुभमन गिल (103 रन) ने शतकीय पारी खेली और फिर रविंद्र जडेजा ने शतक लगाया।

सुंदर ने लगाया टेस्ट करियर का पहला शतक

गिल और जडेजा की राह पर चलते हुए वाशिंगटन सुंदर ने भी अपना हाथ दिखाया और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए इस भारतीय ऑलराउंडर ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया और मैनचेस्टर में अंग्रेज गेंदबाजों की हेकड़ी निकाल दी। सुंदर ने दूसरी पारी में शतक लगाया जो उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा।

वाशी ने इंग्लैंड की धरती पर भी अपना पहला टेस्ट शतक लगाया साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ भी ये उनका पहला टेस्ट शतक रहा। इस मैच में वाशिंगटन ने अपना शतक 206 गेंदों पर पूरा किया। वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच में एक छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 101रन की पारी खेली जबकि जडेजा ने 185 गेंदों पर एक छक्के और 14 चौकों के साथ नाबाद 107 रन की पारी खेली।

गिल-राहुल और जडेजा-सुंदर ने अंग्रेजों को रुलाया, स्टोक्स ने की ड्रॉ की मांग

चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल (90 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी की और फिर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 203 रन की साझेदारी की और अंग्रेज गेंदबाजों को रुला दिया। इस मैच के समाप्त होने से कुछ देर पहले इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने जडेजा से बात करते हुए मैच को ड्रॉ करने की बात कही, लेकिन जडेजा ने इसके लिए मना कर दिया और फिर ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा।

जडेजा को आगे खेलने का निर्देश मिला और जब दोनों बल्लेबाजों ने शतक पूरा किया तब जाकर इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। ये भारत के लिए किसी जीत से कम नहीं रहा क्योंकि भारत इस मैच में कहीं भी नहीं था। वहीं ये इंग्लैंड की मनोवैज्ञानिक हार जरूर रही। भारत ने इस मैच को ड्रॉ करा लिया, लेकिन सीरीज में टीम इंडिया अब भी 1-2 से आगे है और उसके पास आखिरी मैच जीतकर सीरीज को बराबर करने का शानदार मौका है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।

आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए और इसके जबाव में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 669 रन बनाकर पहली पारी में 311 रन की बढ़त ली। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए और 114 रन की लीड ली। इसके बाद दोनों टीमों के कप्तान ने आपसी सहमति से मैच को ड्रॉ मान लिया।