भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए राजकोट पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम भी जल्द दुबई से राजकोट पहुंचेगी। भारतीय टीम राजकोट में सयाजी होटल में टहरेगी, जहां टीम के खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

19 फरवरी तक राजकोट में होगी टीम इंडिया

सयाजी होटल के डायरेक्टर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया है कि बीसीसीआई ने 10 दिन के लिए उनका होटल बुक किया है इसका मतलब है कि भारतीय खिलाड़ी 10 दिन तक राजकोट में रहेंगे। होटल के डायरेक्टर ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी उनके होटल में 11 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक रहेंगे। 20 फरवरी को खिलाड़ियों का चेकआउट है।

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में इस खिलाड़ी की होगी वापसी, भारत की प्लेइंग 11 में यह बदलाव भी देखना चाहते हैं मांजरेकर

रोहित और राहुल के लिए विशेष रूम

सयाजी होटल में टीम इंडिया के लिए खाने-पीने से लेकर उनके रहने तक की विशेष व्यवस्था की गई है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के लिए सौराष्ट्र हेरिटेज थीम वाला एक कमरा तैयार किया गया है। होटल के डायरेक्टर ने बताया कि खिलाड़ियों का होटल में स्पेशल गरबा के साथ स्वागत किया गया था। इस दौरान उन्होंने बताया के खिलाड़ियों के लिए खाने की भी विशेष व्यवस्था है।

टीम इंडिया का फूड मेन्यू

होटल डायरेक्टर ने आगे बताया है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए बोर्ड की ओर से कुछ निर्देश भी आए थे जिसके अनुसार ही खिलाड़ियों का खाना तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को नाश्ते में विशेष काठियावाड़ी-जलेबी और फाफड़ा दिया जाएगा। साथ ही लंच में हमारी स्पेशल थाली होगी जिसमें गुजराती खाना के की व्यंजन होंगे। वहीं डिनर में खिलाड़ियों को खाखरा, गाठिया, थेपला, खमन और दही टिकारी, वाघेरेला जैसे विशेष काठियावाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे। रात के खाने में खिचड़ी कढ़ी और रोटलो भी शामिल है।

धोनी, राहुल और हार्दिक को पसंद है खिचड़ी-कढ़ी

होटल संचालक ने बताया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काठियावाड़ी खाना बहुत पसंद है। खासतौर पर हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और एमएस धोनी को यहां का खाना बहुत पसंद है। उन्होंने बताया कि पिछली बार टीम जब यहां आई थी तो केएल राहुल को खिचड़ी-कढ़ी काफी पसंद आई थी। धोनी भी जब भी राजकोट आते हैं तो खिचड़ी-कढ़ी जरूर खाते हैं।