Ind vs Eng test series: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ विजाग में दूसरे टेस्ट मैच में कुल 651 रन बनाए, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से एक भी शतकीय साझेदारी नही हो पाई। भारत ने इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल की 209 रन की पारी के दम पर 396 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल की 104 रन की शकतीय इनिंग के दम पर 255 रन बनाए। भारत ने इस मैच में बिना कोई शतकीय साझेदारी किए बिना एक टेस्ट मैच में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाया। यही नहीं विजाग में बिना कोई शतकीय साझेदारी किए बगैर भारत ने टेस्ट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।
दूसरे टेस्ट में भारत ने बनाए 651 रन
टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में कुल 651 रन बनाए, लेकिन इस दौरान भारत की तरफ से एक भी 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी नहीं हो पाई। अब बिना 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी किए बिना भारत ने टेस्ट प्रारूप में अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कमाल विजाग में किया। भारत की तरफ से टेस्ट में 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी किए बिना अपना सबसे बड़ा स्कोर साल 2011 में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था और उस मैच में टीम इंडिया ने कुल 724 रन बनाए थे।
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यानी हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर कुल 638 रन बनाए थे और इस मैच में भी भारत की तरफ से एक भी 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी नहीं हो पाई थी। पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 28 रन से करीबी हार मिली थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति मजबूत दिख रही है और उसके पास जीतने का मौका भी है।
100+ रन की साझेदारी के बिना भारत के लिए एक टेस्ट में सर्वाधिक रन
724 रन बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 2011
678 रन बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1990
663 रन बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु 2005
656 रन बनाम बांग्लादेश, चैटोग्राम 2010
651 रन बनाम इंग्लैंड, विजाग 2024
638 रन बनाम इंग्लैंड, हैदराबाद 2024