IND vs ENG 3rdt test match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में नजर आने वाले भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब इस टीम के खिलाफ अगले 3 टेस्ट मैचों में नजर नहीं आएंगे। श्रेयस अय्यर को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। श्रेयस अय्यर की फॉर्म और बल्लेबाजी क्षमता में आई गिरावट को लेकर अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल ने भी टिप्पणी की।
कोहली का नहीं होना टीम के लिए झटका
इयान चैपल ने बताया कि केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की वापसी से सीरीज के बाकी मैचों के लिए भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इंग्लैंड टीम के उत्साहित मनोबल को देखते हुए रोहित शर्मा की टीम के पास कड़ी चुनौती है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के लिए अपने कॉलम में लिखा कि भारत एक मजबूत टीम है और उनके पास रोहित शर्मा के रूप में एक शानदार कप्तान भी है। जडेजा और राहुल के चोट से उबरने और उनकी वापसी से टीम मजबूत होगी, लेकिन विराट कोहली का सीरीज के बाकी के मैचों मे वापसी नहीं करा एक बड़ा झटका है।
श्रेयस की बल्लेबाजी क्षमता को महत्व देना बंंद होगा
इयान चैपल ने श्रेयस अय्यर के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय चयनकर्ता अब उनकी बल्लेबाजी क्षमता को अधिक महत्व देना बंद कर देंगे और कुलदीप यादव की विकेट लेने की क्षमता को अधिक महत्व देना सीखेंगे। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है और इस टीम में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है, लेकिन उनका खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। वहीं टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए राजकोट पहुंच गई है जबकि बेन स्टोक्स की टीम अबू धाबी से यहां पहुंचेगी। फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर मौजूद है।